अक्षय कुमार और अरशद वारसी को जोड़ी एक बार फिर देखने को नजर आ आई जिसमे इन दोनो की जोड़ी में एक बार फिर लोटपोट करने के लिए तैयार है, जो की जोली एलएलबी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है,जिसमे अभी कुछ दिनो पहले ही जॉली एलएलबी 3 का एक वीडियो देखने को नज़र आया था,जो यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी गदर मचाया था,जिसमे इस वीडियो में असली और नकली जॉली को लेकर एक बार फिर जंग छिड़ी थी,लेकिन इस बार भी फिल्म में जज का किरदार सौरभ शुक्ला ने निभाते नजर आ आए,जिसमे वह काफी मजेदार अंदाज में दिखाई दिए है।
अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पुष्पा के किरदार निभाने को लेकर भी खुलासा हो चुका है,जिसमे हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए पोस्ट साझा किया की हुमा कुरैशी ही पुष्पा बन इस मूवी में फिर धमका करने वाली है,अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम में 8 मई को घोषणा की जानकारी साझा की अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म की शूटिंग की शुरुआती हो चुकी है।
जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच काफी शानदार मजेदार कानूनी जंग नजर आ सकेगी,साथ ही अपकमिंग जॉली एलएलबी 3 में तीसरे पार्ट के लेकर काफी तेजी से शूटिंग चल रही है।