रीवा। 10 पूर्व बिछड़े प्रेमी युगल सोशल नेटवर्किंग साइट में मिलने के बाद फिर एक हो गए। अपनी-अपनी पत्नी व पति को छोड़कर दोनों ने एक बार फिर साथ रहने का निर्णय लिया गया है। वहीं प्रेमी की पत्नी ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का शादी से पूर्व एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई। युवक की दूसरी लड़की से शादी हो गई और प्रेमिका की यूपी में शादी हो गई। शादी के बाद दोनों लोग अपनी-अपनी गृहस्थी से व्यस्त हो गए लेकिन दस साल बाद इस बिछड़े प्रेमी जोड़े को एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ने मिला दिया।
सोशल नेटवर्किंग साइट में मिलने के बाद उनका दस साल पुराना प्रेम जाग गया और उनका फिर से एक बार मिलन हो गया। दस साल पुराना प्रेम इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने अपनी-अपनी पारिवारिक जिंदगी को अलविदा कह दिया। प्रेमिका यूपी से अपने पति को छोड़कर एक बच्चे के साथ आ गई। वहीं युवक ने अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर उसका दामन थाम लिया। इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को हुई तो उसने विरोध किया जिस पर उनके बीच आए दिन विवाद होने लगा लेकिन युवक किसी कीमत में अपनी पुरानी प्रेमिका को छोडऩे के लिए तैयार नहीं था।
महिला थाने पहुंचा मामला, काऊंसलिंग के बाद दर्ज हुआ मामला
10 साल पुराने प्रेम की पटकथा अंतत: महिला थाने पहुंच गई। युवक की पत्नी ने महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टूटते रिश्ते को बचाने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया और उनको कई बार काऊंसलिंग दी। काफी समझाईश के बाद भी युवक प्रेमिका को छोड़कर अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने को तैयार नहीं था और न ही प्रेमिका ही वापस अपने पति के पास जाने को तैयार थी। फलस्वरूप पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दस साल पुराने प्रेम से उजड़ गए दो परिवार
दस साल पुराने इस प्रेम ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। एक तरफ प्रेमी की पत्नी और दूसरी ओर प्रेमिका के पति को इस प्रेम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उनके इस कदम से परिवार के लोग भी हैरान है। अग्नि को साक्षी मानकर जीवन भर साथ निभाने वाले युवक और महिला ने पुराने पे्रेम के लिए कसमों को तोड़ दिया।
- एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पति अपनी पुरानी प्रेमिका के साथ चले जाने की जानकारी दी गई है। दस साल बाद उनका इंस्ट्राग्राम में दुबारा मिलन हुआ था और दोनों ने अपनी-अपनी पति पत्नी को छोड़ दिया है। दोनों को काऊंसलिंग देकर टूटते परिवार को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब वे नहीं माने तो अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
निशा मिश्रा, टीआई महिला थाना रीवा