ब्रालेस होकर मलाइका अरोड़ा को सड़क में घूमना पड़ा भारी, हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
मलाइका को ब्रालेस देखकर वहा मोजूद लोगो की नजर उनसे हट नही रही थी
ब्रालेस होकर मलाइका अरोड़ा को सड़क में घूमना पड़ा भारी, हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
अकसर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरिया चलाने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कहीं सालो से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही है। मलायका अकसर अपनी फिटनेस और बोल्ड लुक के वजह से लगातार सुर्खियो में बनी रहती है। 49 साल की उम्र में भी मलायका का लूक और फिटनेस आजकल की हीरोइन को टक्कर देती है। मलायका को बोल्ड लुक अकसर सोशल मीडिया का पारा ऊपर चढ़ता रहता है।
आए दीन मलायका का ग्लैमर लुक सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। मलाइका अकसर अपने अपनी छोटी कपड़ो के और अपने बिंदास लाईफ स्टाइल के चकते सोशल मीडिया पर ट्रॉली होती रहती है।
एक बार फिर मलाइका सोशल मीडिया पर ट्रोलर के निशाने पर आ गई है। दरहसल मलाइका अरोड़ा अपने कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। मुंबई की सड़कों पर मलाइका ब्रालेस स्वेटशर्ट और ट्रैक पैंट्स पहनकर निकली हैं। वो मैचिंग स्वेटशर्ट और पैट्स में वॉक पर निकली थी। उन्ही देखकर साफ साफ नजर आ रहा था के इन्होंने ब्रा नही पहनी थी। वो बिना ब्रा पहने स्वेटशर्ट पहने निकल पड़ी थी।
मलाइका को ब्रालेस देखकर वहा मोजूद लोगो की नजर उनसे हट नही रही थी। मलाइका ये विडीयो और फोटो सोशल मीडिया पर जैसी ही वायरल हुवे। यूजर ने मलाइका को खरी खोटी सुनना शुरु कर दिया। कही यूजर ने मलाइका को कपडे पहने का ढंग सिखाने लगे।
मलाइका के लिऐ ट्रॉल होना कोई बडी बात नहि है। इसे पहले भी वो कहीं बार अपने आऊटफिट लिए और अपने से उम्र में छोटे अर्जून कपूर को डेट करने के लिऐ वजह से भी कहीं बार ट्रोलर के निशाने पर रह चुकी है।