Sunita Baby Dance: सुनीता बेबी ने अपने डांस मूव्स से मचाया कहर, बुजुर्ग लोग तक आए देखने

लोग सुनीता की एक झलक पाने के लिऐ घंटो तक इंतजार करते रहते है।

Jaydip Chauhan
Published on: 12 Aug 2023 5:11 AM GMT
Sunita Baby Dance: सुनीता बेबी ने अपने डांस मूव्स से मचाया कहर, बुजुर्ग लोग तक आए देखने
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo


Sunita Baby Dance: सुनीता बेबी ने अपने डांस मूव्स से मचाया कहर, बुजुर्ग लोग तक आए देखने

इन दिनों हरयाणवी गाने और हरयाणवी डांसर का लोगों के बीच काफी क्रेज दिखनी को मिल रहा है। सोशल मीडिया हो यूट्यूब हरयाणवी डांसर के वीडियो काफ़ी वायरल होते रहते है। सपना चौधरी के आलावा ऐसी बहुत से हरयाणवी डांसर है जो इंटरनेट पर अपने हॉट डांस का जलवा दिखाकर लोगों को बेकाबू कर रही है। ऐसे में सुनीता बेबी का नाम भला कोन भूल सकता है। सुनीता हरियाणवी डांसर में उभरती हुई डांसर है। इन दिनो हरियाणा सपना चौधरी के बाड़ अगर कोइ डांसर का नाम आता है तो वह सुनीता बेबी है।


सुनीता बेबी के डांस में काफी एक्शन ऐसे हैं, जो दिखने में साधारण से लगते हों लेकिन दुनिया को कायल करने वाले होते हैं। सुनीता बेबी इन दिनों स्टेज शो के जरिए लोगों से जुडी हुई है। कोरोनाकाल में भी सुनीता ने स्टूडियो से ही लोगों जोड़े रखा। जवान से लेकर बूढ़े तक सुनीता के डांस के दीवाने है।

हरयाणवी डांसर सुनीता बेबी

सपना चौधरी की तरह सुनीता के डांस के लोग दीवाने है। ओर उनकी फैंस की संख्या काफ़ी बड़ रही है । सुनीता के डांस के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते है। आलम यह बन चूका है के जहां सुनीता बेबी डांस शो करती है। वहा भीड़ जमा हो जाती है। ओर लोग सुनीता की एक झलक पाने के लिऐ घंटो तक इंतजार करते रहते है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सुनीता का एक वीडियो काफी वायरल हों रहा है। अब इस वीडियो को देखिए इसमें सुनीता बेबी ने ग्रीन कलर का सूट पहन रखा है। और इस सूट में उन्होंने जो डांस किया है, इस डांस नेयूट्यूब पर आग लगा दी है। जिसनें भी इस वीडियो की एक झलक देखी वह सुनीता बेबी का मुरीद हो गया। इस वीडियो को Sonotek Punjabi नाम के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है। सुनीता बेबी के डांस के इतने दीवाने हैं कि, डांस का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर देखे वालों का तांतां लग जाता है, देखते ही देखते लाखों व्यूज आ जाते हैं। अब इस वीडियो को ही देखें तो इसमें भी जमकर लाइक आए और शेयर किया गया है।


Jaydip Chauhan

Jaydip Chauhan

SEO and News Expert

3 Years Experience in Content and News Creation, Write News on Entertainment and Buisness News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2021

Next Story