Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 May 2024 Written Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक में इन दिनों अभिरा और अरमान के रिश्ते पर आधारित एपिसोड देखने को मिल रहे हैं, इसके 12 मई 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अरमान और अभिरा का तलाक़ करने के लिए पूरे जोर लगा रही है, वह अरमान से कहेगी कि वह तलाक के कागजों पर पहले ही साइन कर दे, वही जब अरमान साइन करने के लिए कागजों को ढूंढेगा तो उसे कागज नहीं मिलेंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 May 2024 Episode Details
दरअसल माधव और मनीषा ने अपनी चालाकी से अभिरा-अरमान के डाइवोर्स पेपर चुरा लिए होंगे और उन्हें उन्हें एक गिटार के अंदर छुपा देंगे। वही कागज को गायब देखकर अरमान परेशान होने लगेगा, उधर घर में अक्षय तृतीया की पूजा की तैयारियां चल रही है, वही पूजा के दौरान ऐसा संयोग बनेगा कि अभिरा-अरमान को साथ में पूजा करनी पड़ेगी।
वही पूजा खत्म होने के बाद जब दादी सा सबको गिफ्ट बांटने के बाद अभिरा को गिफ्ट देगी तो उसमें बहुत सारे पेन निकलेंगे, जिसके बाद दादीसा कहेगी कि इस बात पेन बंद होने की वजह से वह तलाक के पेपर पर साइन करने से नहीं बच पाएगी। वही जब दादीसा को पता चलेगा कि तलाक के पेपर तो चोरी हो चुके हैं तो उनका गुस्सा देखने लायक होगा और यह आपको Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 May 2024 एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।