जबलपुर हाईकोर्ट के वकील के घर NIA की रेड, विदेशी हथियार एवं टेरर्र फंडिग का इनपुट, छावनी में तब्दील
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की इस टीम में दिल्ली और भोपाल से आईपीएस स्तर के एक दर्जन अधिकारी पहुचें थें तो वही 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्यमार्ग को बंद कर दिया और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। किसी को भी आने-जाने की इजाजत नही थी।
जबलपुर। नेशनल इंवेस्टीगेटिव एजेंसी(एनआइए) ने शुक्रवार रात जबलपुर शहर के ओमती और सिविल लाइन थाना क्षेत्र सहित चार स्थानों पर छापे की कार्रवाई की। टीम ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया है। टीम एक डॉक्टर के घर भी गई थी और तलाशी ली पर डॉक्टर नहीं मिले। जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम शुक्रवार को ही शहर पहुंची थी और लोकेशन लेने के बाद ओमती थाना क्षेत्र स्थित अधिवक्ता के घर पहुंची और वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी टीमें शहर के अन्य इलाकों में छापेमारी में जुटी रहीं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी के यहां भी दबिश दी गई है। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर ओमती थाना क्षेत्र में लोगों में आक्रोश देखा गया। एहतियात के तौर घंटाघर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
NIA Rain in Jabalpur: जबलपुर में शुक्रवार देर रात एनआइए की टीम ने मारा छापा, इलाका सील
विदेशी हथियार एवं टेरर्र फंडिग के इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम ने रात जबलपुर के बड़ी घंटाघर ओमती पहुची थी। जंहा हाईकोर्ट के अधिवक्ता ए उस्मानी के घर सहित आधा दर्जन स्थानों में दंबिश देकर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बड़ी घंटाघर के पास अचानक से पहुचे भारी पुलिस बल और अधिकारियों के वाहन को देख कर लोग समझ नही पा रहे थें कि आखिर हो क्या गया। तो वही पुलिस इस इलाके में बैरीकेट्रस लगाकर व्यवस्था बनाने में लगी रही।
दिल्ली और भोपाल के पहुचे अफसर
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की इस टीम में दिल्ली और भोपाल से आईपीएस स्तर के एक दर्जन अधिकारी पहचें थें तो वही 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करके कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्यमार्ग को बंद कर दिया और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। किसी को भी आने-जाने की इजाजत नही थी।
विदेशी हथियार और टेरर्र फंडिंग का इनपुट
दरअसल एनआईए ने हाल ही में अलग-अलग षहरों से कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की है। पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है। खबरों के अनुसार पूछताछ में एनआईए को मिले विदेषी हथियारो एवं टेरर्र फंडिग इनपुट के आधार पर अधिवक्ता ए उस्मानी के घर में एवं उनके ठिकानों में रेड करके एनआईए की टीम जांच कर रही है। खबरों के अनुसार एनआईए ने शहर के सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और अधारताल में यह कार्रवाई की है।
Live Updates
- 27 May 2023 5:47 AM GMT
राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकी साजिश मामले में चल रही अपनी जांच में आज सुबह से मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
NIA Rain in Jabalpur: जबलपुर में शुक्रवार देर रात एनआइए की टीम ने मारा छापा, इलाका सील
राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकी साजिश मामले में चल रही अपनी जांच में आज सुबह से मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जिस समय NIA बड़ी ओमती में हिस्ट्रीसीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई कर रही थी, तब पुलिस ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीन लिए। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी दबिश दी है।