Seema Haider Husband: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी में आया नया ट्विस्ट, पहला पति आ रहा भारत
रिपोर्ट की मुताबिक गुलाम हैदर ने भारत आने के लिए वीज़ा एप्लाई कर दिया है।
Seema Haider Husband: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी में आया नया ट्विस्ट, पहला पति आ रहा भारत
इन दिनों न्यूज़ चैनल हो या फिर सोशल मीडिया हर तरफ सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के खबरे सुने को मिल रही है। इस दोनों को लव स्टोरी ज्यादा खबरों मे रहनी की वजह सीमा हैदर है जो एक पाकिस्तानी महिला है जो अपने चार बच्चो के साथ नेपाल की बॉर्डर से अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आ पहुंची है।
मीडिया मे इनका किस्सा इतना खबरों मे रहने लगा है के अब लोगो को इनकी लव स्टोरी मे काफ़ी दिचस्पी होने लगी है।
सचिन और सीमा की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी ड्रामा से कम नहीं है। सायद इसी वजह से अब सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर फ़िल्म बने जा रही है। जिस मे खुद सीमा हैदर काम करने वाली है।
इस फ़िल्म को अमित जानी बना रहे है। सचिन और सीमा की लव स्टोरी सोशल मीडिया द्वारा इतनी वायरल हो चुकी है के अब पाकिस्तान मे भी यह काफ़ी फेमस हो चुके है। इस की लव स्टोरी मे हर दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आते रहते है।
सचिन और सीमा की कहानी मे एक नया मोड़ आया है। खबर है की सीमा की पहले पति होने का दावा करने वाले गुलाम हैदर अब भारत आने की तैयारी कर रहे है। रिपोर्ट की मुताबिक गुलाम हैदर ने भारत आने के लिए वीज़ा एप्लाई कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक फ़िल्म मेकर्स अमित जानी ने गुलाम हैदर को भारत आने का निमंत्रण दिया है। जिसे के वह अपनी फ़िल्म मे गुलाम हैदर द्वारा इस किस्से के बारे मे और जानकारी हासिल कर सके।
सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर बन रही फ़िल्म का नाम ’कराची टू नोएडा' रखा गया है। फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होगी जिस मे सचिन और सीमा की लव स्टोरी को दिखाया जएगा। बता से सीमा और सचिन की मुलाक़ात ऑनलाइन पब जी गेम द्वारा हुईं थी।