मनगवां बायपास ओव्हर ब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से हो रहे हादसे

REWA NEWS। मनगवां फ्लाई ओवर ठेकेदार की लापरवाही अब मनगवां के लोगों पर भारी पड़ रही है। दो मर्तबा समयावधि में एक्सटेंशन मिल चुका है। फिर भी काम धीमी गति से चल रही है। वैकल्पिक मार्ग भी घटिया बनाया गया है। इससे एक ट्रक घर में जा घुसा। इस लापवाही पर इस मर्तबा एमपीआरडीसी ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।

  • मनगवां बायपास ओव्हर ब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही और देरी से हुई घटना
  • दो मर्तबा मिल चुका ठेकेदार रामसज्जन को एक्सटेंशन, इस मर्तबा मिली नोटिस
  • वैकल्पिक मार्ग की नाली घटिया बनाई जिससे ट्रक घर में जा घुसा

ज्ञात हो कि मनगवां बायपास चौराहा में करोड़ों रुपए की लागत से ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह ओव्हर ब्रिज लंबे समय से बन रहा है। अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि एक साल पहले ही पूरी हो गई लेकिन एमपीआरडीसी ने ठेकेदार रामसज्जन शुक्ला को दो मर्तबा राहत दी। 6-6 महीने का एक्सटेंशन का फायदा भी दिया। इसके बाद भी ठेकेदार ने तेजी नहीं दिखाई।

मनगवां बायपास ओव्हर ब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही और देरी से हुई घटना

 

अब इसका खामियाजा मनगवां के लोगों को उठाना पड़ रहा है। नेशनल हाइवे में बन रहा यह ओव्हर ब्रिज खतरे का ब्रिज बनता जा रहा है। रीवा और हनुमना की तरफ आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। यह इतना घटिया स्तर का बनाया गया है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को इस वैकल्पिक मार्ग में एक ओव्हर लोड ट्रक फंस गया और सीधे जाकर सड़क के किनारे बने एक घर से जा भिड़ा। ट्रक मकान में जा धरा है। इस लापरवाही के कारण अब महाप्रबंधक एमपीआरडीसी ने एक्शन लिया है। ठेकेदार रामसज्जन शुक्ला को महाप्रबंधक ने भोपाल के निर्देश पर नोटिस जारी किया है।

विधायक प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर किया निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। इस पर उन्होंने महाप्रबंधन को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में हो रही देरी पर विधायक ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। समयावधि में जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।