रीवा। एक ऑटो चालक ने कुछ ऐसा किया कि लड़की ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। लड़की के द्वारा ऑटो चालक को पीटते देख कुछ स्थानीय लोग भी ऑटो चालक को पीटने लगे। इसकी खबर लगते ही मौके पर डॉयल 100 का पहुंच गई।
पुराने बस स्टैंड का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस
इस पूरी घटना को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला गया है जो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल हुए वीडियो की पुष्टि विंध्य भास्कर नहीं करता है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आगे क्या कार्रवाई की है पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है बीती रात को शहर के पुराने बस स्टैंड के पास एक ऑटो से युवती उतरी और अचानक ऑटो चालको के साथ गली गलौच करने लगी। इसके बाद बात बड़ी तो युवती ने ऑटो चालकों को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।
इस दौरान वहां खड़े लोगों ने मोबाइल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है हांलाकि युवती ने ऐसा कदम को क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं पुलिस इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है। बता दे कि इस तरह पहले भी घटना हो चुकी है।