Bhopal Raid: कटे-फटे नोट बदलने वाले कारोबारी के घर से निकला खजाना, नोटों को गिनते-गिनते महीने भी हुई खराब

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में पुलिस ने देर रात छापेमारी की है। यह छापेमारी एक कारोबारी के घर हुआ है। छापेमारी में नोटों की गड्डियों का अंबार मिला है। पुलिस को शक है कि कारोबारी हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। नोट कितने हैं कि इसका आकलन अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि यह लाखों में हो सकता है। कारोबारी का नाम कैलाश खत्री है। वह अशोका नगर के पंथ नगर स्थित अपने मकान में परिवार के साथ रहते हैं।

भोपाल में कारोबारी के घर से मिले नोटों के बंडल, नोटों से भरे मिले घर के पलंग, कटे-फटे नोट बदलने की आड़ में हवाला का भी काम करता है कारोबारी, 5 से 500 रुपए तक की गड्डियां बरामद। कैलाश खत्री नाम का व्यापारी पंत नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है, वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करता है। उसका कहना है कि वह कटे फटे नोटों को बदलने का काम करता है, लेकिन वह कारोबार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही दिखा सका। नोटो की गिनती जारी, आयकर विभाग को दी गयी सूचना।

जहांगीराबाद इलाके में कारोबारी का बिजनेस
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि कैलाश खत्री का जहांगीराबाद इलाके में दुकान है। भोपाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कारोबारी के घर में बड़ी मात्रा में कैश है। आचार संहिता लागू होने की वजह घर में 50 हजार से अधिक कैश नहीं रख सकते हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने कारोबारी के घर में दबिश दी तो कैश की बरामदगी हुई है। जांच के दौरान पुलिस ने कारोबारी के घर से बड़ी संख्या में पुराने फटे और कटे नोट भी बरामद किए हैं। छापेमारी में पुलिस को पांच से लेकर पांच सौ रुपए तक के नोट मिले हैं।