MP Farmers: मध्य प्रदेश में किसानों को फिर मिला तोहफा, बढ़ गया खरीफ ऋण जमा करने की तारिख, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ
MP Farmers: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। दरअसल किसानों के खरीफ ऋण जमा करने की तारिख में वृद्धि कर दी गई है।
मध्य प्रदेश में किसानों को फिर मिला तोहफा, बढ़ गया खरीफ ऋण जमा करने का तारिख, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ
MP Farmers News : मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। दरअसल किसानों के खरीफ ऋण जमा करने की तारिख में वृद्धि कर दी गई है। आपको बदा तें कि जो किसान उपार्जन समयावधि में फसल बेचते हैं वे अब खरीफ ऋण 31 मई तक जमा कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार ऋण जमा करने की यही तिथि पहले 30 अप्रैल 2023 ही थी। मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग ने इस पर आदेश जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुन्य प्रतिशत ब्याज दर योजना में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के खरीफ-2022 सीजन के अल्पकालीन ऋण को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दैं कि यह रियायत उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले किसानों को दिया जाएगा। पहेल यह तिथि 30 अप्रैल 2023 तक ही थी। इसको लेकर सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल ने समयावधि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि उपार्जन में फसल विक्रय पर किसानों को तकनीकी आदि कारणों से राशि मिलने में देरी होने के कारण को ध्यान में रख यह फैसला लिया गया है।
मूंग पंजीयन की तिथि 31 मई तक, जल्दी करें
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रीष्महकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्यल पर खरीदी के पंजीयन की तारीख को 31 मई तक बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मवकालीन मूंग की खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया 08 मई से हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल तय कर दिया है। अब किसान इस भाव से अपनी फसल बेच पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 32 जिलों में मूंग की खरीदारी की जाने वाली है।