MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल बंद, जानिए अपने जिले का हाल
Flood Red Alert in Madhya Pradesh:प्रदेश के चार जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम और मंदसौर में अतिभारी बारिश और आकस्मिक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल बंद, जानिए मौसम का हाल
Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। जिसमें नर्मदा, शिप्रा, चंबल आदि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है वहीं कुछ जिलों में बारिश के लिए जारी अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 18 सितंबर को भी स्कूल बंद रखने आदेश दिया है।
मध्य प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी
प्रदेश में भारी बारिश से नर्मदा ,चंबल, क्षिप्रा और काली सिंध समेत दूसरी छोटी ओर बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। इतना ही नहीं इन नदियों का पानी खतरे के निशान से पहुंच गई है। बता दें कि इस खतरे और अलर्ट को देखते हुए उज्जैन, इंदौर और मंदसौर जिले में आज भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिया गया है।
चार जिलों मे रेड अलर्ट जारी
प्रदेश में आज मौसम विभाग ने आज तीन अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं। बता दें कि प्रदेश के चार जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम और मंदसौर में अतिभारी बारिश और आकस्मिक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों मे यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने आज बड़वानी और धार जिले में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इंदौर, खरगौन, उज्जैन और नीमच जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी करने के साथ मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बाद मालवा-निमाड़ के जिलों में बाढ़ के हालात का खतरा मंडरा रहा है।
उज्जैन में बिगड़े हालात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में बिगड़े हालात को देखते हुए लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बड़नगर में अभी भी कई ग्रामीण फंसे हुए हैं जिनका बचाव कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के अलावा झाबुआ जिले में तालाब फूटने से तीन की मौत हो गई जबकि 5 की लापता होने की सूचना है।
जानिए बारिश से मध्य प्रदेश का हाल-
- धार और बड़वानी जिले में नर्मदा नदी उफान पर हैं। कई गांव पानी से घिर गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
- प्रदेश में बीते 24 घंटे में 9 जिलों में भारी बारिश के चलते मंदसौर जिले के गांधी सागर डैम के तीन गेट खोले गए। इस कारण उज्जैन, इंदौर समेत निचले जिलों में जल भराव की स्थिति। आज जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
- कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया। बता दें कि दिल्ली से रतलाम होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। आज करीब 7 ट्रेन भी निरस्त रहेंगी।
- प्रदेश के मंदसौर में शिवना नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचा।
- प्रदेश के झाबुआ में बांध और बड़वानी जिले में नहर बह गई।