भोपाल, इंद्रौर, ग्वालियर, मुरैना से उप मुख्यमंत्री के घर पहुंची लड़कियां , जानिए क्यों   

REWA NEWS। प्रदेश भर 66 हजार नर्सिंग छात्र प्रवेश परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है जो 10 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ है। इसी बीच पीएनएसटी के नई परीक्षा सत्र का शेड्यूल भी जारी हो गया है। इसे देख छात्रों को सब्र टूट गया तो। प्रदेश भर के छात्र छात्राएं उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के अमहिया स्थित घर पर पहुंच कर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का आरोप लगाया है कि परीक्षा के परीक्षा को लेकर वह डीएमइ को कई बार मिल चुकी है बावजूद अब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है।

  • प्रदेशभर से आई छात्राओं ने उप मुख्य मंत्री का घेरा घर..
  • 10 महीने बीते जारी नहीं हुआ नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम
  • नए परीक्षा को शेड्यूल जारी होने पर छात्राओं का आक्रोश

प्रदेश के अलग अलग जिले से पहुंची 100 से अधिक छात्राओं ने बताया कि उन्होंने 8 जुलाई 2023 को नर्सिंग प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा दी थी। इसमें प्रदेश भर से 66 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए है लेकिन इस परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है ऐसे में नर्सिंग कालेज में प्रवेश नहीं ले पा रहे है। इस परीक्षाा का परिणाम नहीं निकला और सरकार नई परीक्षा की शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में हमारा भविष्य खराब हो रहा है।

बताया जा रहा है कि नर्सिंग प्रवेश परीक्षा को लेकर मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। इसमें स्थगन होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो रहे है। ऐसे में छात्राओं का कहना है कि जब परीक्षा लेने की जबावदारी सरकार की है तो सरकार का कर्तव्य है कि इस मामले में वह न्यायलय में पक्ष रख कर छात्रों के हित में परीक्षा परिणाम जारी करें।

ग्वालियर, मुरैना से आई थी छात्राए
आचार संहिता के कारण उप मुख्यमंत्री भोपाल में नहीं मिले थे। तो सभी छात्राए उनके गृह निवास अमहिया रीवा पहुंच गई है। छात्राओं ने बताया कि इससे पहले भी वह स्वास्थ्य मंत्री से अपनी फरियाद कर चुकी है लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस जबाव नहीं दिया।

बीएससी नर्सिंग का कोर्स बना मजाक
बता दें कि बीएससी नर्सिंग कॉलेजो को लेकर धांधली सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने पहले कालेज का सत्यापन होने तक परीक्षा में रोक लगा दी थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश में तीन साल बाद नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की परीक्षा हुई है लेकिन अब प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट का परीक्षा परिणाम नहीं आने से छात्र चितिंत है और सरकार इसका कोई ठोस जबाव नहीं दे रही है।