MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की रफ्तार थमी, आज होगी हल्की से मध्यम बारिश, जानें छत्तीसगढ़ का मौसम
MP Weather Update: मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में अति भारी बारिश नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश की रफ्तार थमी, आज होगी हल्की से मध्यम बारिश, जानें छत्तीसगढ़ का मौसम
Madhya Pradesh Mausam: बीते तीन दिनों में मध्य प्रदेश बारिश से सराबोर रहा। बता दें कि प्रदेश में शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं कई जिलों में तो बचाव और राहत कार्य भी चलाया गया। जलभराव वाले जगहों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की नौबत आ गई थी। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में अति भारी बारिश नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में मध्य से हल्की बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रदेश के रीवा,उज्जैन, शहडोल,जबलपुर संभाग के जिलों के साथ-साथ बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन, झाबुआ, धार, अशोकनगर, इंदौर, गुना और शिवपुरी जिलों में मध्यम बारिश की आशंका है।
जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, सागर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के जिलों के साथ-साथ खंडवा, ग्वालियर, बुरहानपुर और दतिया जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने 20 सितंबर के बाद राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। बता दें कि इसके बाद बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हो सकती है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण नर्मदा, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण कई डैमों के गेट भी खोले गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने 22 सितंबर से एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना जताई है।