मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दलित युवक को 4 लोगों ने निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में घटना को अंजाम देने वाले युवकों के हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है और बेल्ट-लातों और डंडों से मारपीट की गई है।
- आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है और मामले के दो आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा ठाकुर और लकी घोष को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, तीसरा फरार आरोपी अन्नी घोष को भी भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
छतरपुर जिले में दलित युवक ब्रजेश वर्मा को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है एवं कट्टा अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी ।
लगातार दलितों – आदिवासियों को पीटा जा रहा है, मप्र में लॉ एंड आर्डर खत्म हो गया है, गुंडागर्दी चरम पर है ।#Dalit #दलित pic.twitter.com/jWwLpKVWZi— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) June 26, 2024
घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के फूला देवी मार्ग की है। चार दिन पुरानी इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर की सिटी कोतवाली पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की तलाश शुरू की तो दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है। एसपी अगम जैन से मिली जानकारी के अनुसार, बृजेश वर्मा नाम के युवक के साथ मारपीट की गई है। शिकायत के आधार पर देवेंद्र उर्फ़ देवा ठाकुर, लकी घोष, अन्नी घोष के खिलाफ धारा 342, 365, 394, 360,SCST की 3-2-5 के तहत केस दर्ज किया गया है और हथियार बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है और मामले के दो आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा ठाकुर और लकी घोष को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपियों से मारपीट की वजह पूछ रही है। इसके अलावा, तीसरे फरार आरोपी अन्नी घोष को भी भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।