Indore News: Master Chef India में इंदौर की बेटी लहराएगी परचम! मां ने पहले ही बनाया टॉप 20 में स्थान, ऐसी है सफलता की कहानी

Indore's daughter in Master Chef of India: इंदौर की एक बेटी ने मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में फॉर्म भरा है। बता दें कि उनकी मां पहले से ही मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने देश के 2.50 लाख प्रतिभागियों को हराकर टॉप20 में अपनी जगह पक्की की है।

Manish Mishra
Published on: 18 Sep 2023 6:11 AM GMT
Indore News: Master Chef India में इंदौर की बेटी लहराएगी परचम! मां ने पहले ही बनाया टॉप 20 में स्थान, ऐसी है सफलता की कहानी
X

 मास्टर शेफ ऑफ इंडिया में इंदौर की बेटी लहराएगी परचम! मां ने पहले ही बनाया टॉप 20 में स्थान, ऐसी है सफलता की कहानी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Master Chef India : मध्य प्रदेश में इंदौर न सिर्फ अपनी खुबसूरती के लिए बल्कि वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी फेमस है। यहां पर लोग दूर-दूर से स्वादिष्ट भोजन को चखने के लिए आते हैं। इंदौर के व्यंजन दुनियाभर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसी बीच एक खबर सामने आई जिसमें बताया जा रहा है कि इंदौर की एक बेटी ने मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में फॉर्म भरा है। बता दें कि उनकी मां पहले से ही मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने देश के 2.50 लाख प्रतिभागियों को हराकर टॉप20 में अपनी जगह पक्की की है।

मां-बेटी कर रही इंदौर का नाम रौशन

बता दें कि मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में इंदौर का नाम रोशन करने वाली महिला का नाम जैस्मीन सलूजा लुल्ला बताया जा रहा है। दरअसल सलूजा इन दिनों भारत में अपने स्वाद के जायके से सभी का दिल जीतने में लगी हुई है। इसी बीच उनकी बेटी भी आने वाले मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हैं। बेटी ने शो का फॉर्म भर कर अपनी मां को सरप्राइज किया है। दोनों मां-बेटी मास्टर शेफ में इंदौर का नाम रोशन करने वाली हैं। `

मां को नहीं थी बेटी के मास्टर शेफ में आने की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैस्मीन सलूजा के को अपनी बेटी के मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में आने की जानकारी नहीं थी। जब जैस्मीन को भोपाल में हुए ऑडिशन की जानकारी मिली तब उन्हें इस बात का पता चला कि अब उनकी बेटी भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए आ रही हैं।

टॉप 20 में शामिल

बता दें कि मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में एंट्री लेना आसान नहीं रहता है। इस शो की शूटिंग में 17 से 18 घंटों लगती है। लेकिन उन्हें खाना एक ही घंटे में बना कर तैयार करना पड़ता है। जैस्मीन ने कहा कि मेरी कामयाबी का श्रेय में अपनी बेटी को दूंगी, उसने मुझे बहुत हिम्मत दी। उन्होंने आगे कहा कि साथ ही मेरे नवाचार भी बहुत काम आए हैं। जैस्मीन ने कहा कि मेरा मानना है खाना बनाने के बाद उसका नवाचार और प्रस्तुतिकरण काफी ज्यादा मायने रखता है। कहा कि मास्टरशेफ में भी ये चीज बहुत काम आती है।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story