Indore News: Master Chef India में इंदौर की बेटी लहराएगी परचम! मां ने पहले ही बनाया टॉप 20 में स्थान, ऐसी है सफलता की कहानी
Indore's daughter in Master Chef of India: इंदौर की एक बेटी ने मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में फॉर्म भरा है। बता दें कि उनकी मां पहले से ही मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने देश के 2.50 लाख प्रतिभागियों को हराकर टॉप20 में अपनी जगह पक्की की है।
मास्टर शेफ ऑफ इंडिया में इंदौर की बेटी लहराएगी परचम! मां ने पहले ही बनाया टॉप 20 में स्थान, ऐसी है सफलता की कहानी
Master Chef India : मध्य प्रदेश में इंदौर न सिर्फ अपनी खुबसूरती के लिए बल्कि वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी फेमस है। यहां पर लोग दूर-दूर से स्वादिष्ट भोजन को चखने के लिए आते हैं। इंदौर के व्यंजन दुनियाभर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसी बीच एक खबर सामने आई जिसमें बताया जा रहा है कि इंदौर की एक बेटी ने मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में फॉर्म भरा है। बता दें कि उनकी मां पहले से ही मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने देश के 2.50 लाख प्रतिभागियों को हराकर टॉप20 में अपनी जगह पक्की की है।
मां-बेटी कर रही इंदौर का नाम रौशन
बता दें कि मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में इंदौर का नाम रोशन करने वाली महिला का नाम जैस्मीन सलूजा लुल्ला बताया जा रहा है। दरअसल सलूजा इन दिनों भारत में अपने स्वाद के जायके से सभी का दिल जीतने में लगी हुई है। इसी बीच उनकी बेटी भी आने वाले मास्टरशेफ ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हैं। बेटी ने शो का फॉर्म भर कर अपनी मां को सरप्राइज किया है। दोनों मां-बेटी मास्टर शेफ में इंदौर का नाम रोशन करने वाली हैं। `
मां को नहीं थी बेटी के मास्टर शेफ में आने की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैस्मीन सलूजा के को अपनी बेटी के मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में आने की जानकारी नहीं थी। जब जैस्मीन को भोपाल में हुए ऑडिशन की जानकारी मिली तब उन्हें इस बात का पता चला कि अब उनकी बेटी भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए आ रही हैं।
टॉप 20 में शामिल
बता दें कि मास्टरशेफ ऑफ इंडिया में एंट्री लेना आसान नहीं रहता है। इस शो की शूटिंग में 17 से 18 घंटों लगती है। लेकिन उन्हें खाना एक ही घंटे में बना कर तैयार करना पड़ता है। जैस्मीन ने कहा कि मेरी कामयाबी का श्रेय में अपनी बेटी को दूंगी, उसने मुझे बहुत हिम्मत दी। उन्होंने आगे कहा कि साथ ही मेरे नवाचार भी बहुत काम आए हैं। जैस्मीन ने कहा कि मेरा मानना है खाना बनाने के बाद उसका नवाचार और प्रस्तुतिकरण काफी ज्यादा मायने रखता है। कहा कि मास्टरशेफ में भी ये चीज बहुत काम आती है।