कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को 1-1 लाख देगी MP सरकार, पढ़े खबर

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बाद जिनको मौत हुई है उनके परिवारों को राज्य सरकार एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ विधायकों की मीटिंग में गुरुवार को इसकी घोषणा की । यह राशि केसे और किन पात्र परिवारों को मिलेगी , इसका प्रारूप दो – तीन दिन में जारी हो जाएगा । सीएम ने कहा कि जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है , उनकी जान तो नहीं बचा सके , लेकिन उनों सिर्फ सहानुभूति देकर भी नहीं छोड़ा जा सकता । इसीलिए यह राशि परिवारों को देंगे , ताकि थोड़ा संबल मिले । गुरुवार को इंदौर से लौटने के बाद सीएम ने कोरोना की समीक्षा भी की । प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या इससे नीचे आ गया है । नौ जिलों में तो यह पांच फीसदी से भी कम है ।

योजना का संभावित प्रारूप स्कीम में

  • सिर्फ दूसरी लहर के मृतक ही शामिल होंगे ।
  • परिवार में जितने मृतक , उन सभी को एक – एक लाख रुपए के हिसाब से राशि दी जा सकती है ।
  • सरकारी आंकड़ों में जो मृतक हैं वे तो पात्र होंगे ही , बाकी के मामले में जिला प्रशासन स्तर पर प्रमाण – पत्र जारी करने की व्यवस्था हो सकती है।
  • जिन्हें दूसरी योजना में मदद मिली है उन्हें अनुग्रह राशि मिलेगी या नहीं , इसका फैसला चर्चा के बाद सरकार लेगी ।

ये खबरे भी-











जब कोरोना संक्रमण से लड़ने तैयारी करनी थी तब रीवा जिले के CHC अस्पतालों में कायाकल्प के नाम पर हो रहे थे घोटाले