MP Election 2023: सनातन को नष्ट करने की सोच रखने वाले खुद नष्ट हो गए- जन आशीर्वाद रैली में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर बड़ा हमला

MP Election 2023: सनातन पर तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान सियासी रण में बदल चुका है। यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजनधानी भोपाल पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षा गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा।

Manish Mishra
Published on: 19 Sep 2023 7:45 AM GMT
MP Election 2023: सनातन को नष्ट करने की सोच रखने वाले खुद नष्ट हो गए- जन आशीर्वाद रैली में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर बड़ा हमला
X

सनातन को नष्ट करने की सोच रखने वाले खुद नष्ट हो गए- जन आशीर्वाद रैली में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का विपक्ष पर बड़ा हमला

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

MP Election: सनातन पर तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान सियासी रण में बदल चुका है। यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजनधानी भोपाल पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षा गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा। सोमवार को डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि जो आक्रमणकारी सनातन धर्म को नष्ट करने आए थे वे स्वयं नष्ट हो गए। दरअसल कहा जा रहा है कि फडणवीस का यह बयान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक प्रमुख सदस्य द्रमुक (DMK) के नेताओं द्वारा प्राचीन आस्था के खिलाफ की गई आलोचनात्मक टिप्पणी के बाद आई है।

सनातन पर जब भी आक्रमण हुआ, तब छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राजा सामने आए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फडणवीस ने एमपी के धार जिले में बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 हजार साल में सनातन धर्म को नष्ट करने आये आक्रांता स्वयं नष्ट हो गये..यह धर्म बना रहा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप में सनातन को खत्म करने की ताकत या साहस नहीं। इस दौरान फडणवीस ने विपक्षी मोर्चे को विचारधाराओं की ‘खिचड़ी’ और ‘घमंडी’ लोगों का जमावड़ा से संबोधित किया। इतना ही नहीं फडणवीस ने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए तमिलनाडु के मंत्री व द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन पर जमकर हमला बोला।

फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र व कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी सनातन धर्म को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब-जब सनातन पर आक्रमण हुआ तब-तब छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राजा सामने आए और सनातन की रक्षा की। उन्होंने आगे कहा कि जब जब सनातन के मंदिर तोड़े गए अहिल्याबाई होल्कर जैसी हमारी रानियों ने आगे आकर उनका पुनर्निर्माण कराया। देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सनातन धर्म को नष्ट करने का आह्वान करने वालों को कड़ा संदेश देने के लिए अपने मतों का उपयोग करें।

देश में चुनावी हिंदू आ गए हैं - फडणवीस

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सनातन मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि इन दिनों देश में ‘चुनावी हिंदू’ आ गए है। देवेंद्र ने कहा कि चुनाव आते ही उन्हें हनुमान चालीसा मंदिर, भोलेनाथ याद आते हैं। उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि वे उज्जैन जाते हैं? मैं इन चुनावी हिंदुओं से पूछना चाहता था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि आप में साहस है तो खुले तौर पर कहें कि आप सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतना ही नहीं कमलथान का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ में साहस है तो उन्हें अपने पार्टी सहयोगी प्रियांक खरगे को सनातन धर्म का अपमान करने के लिए हिंदुओं से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।

भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है - फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने सवाल करते हुए कहा कि अगर आप (विपक्षी गठबंधन इंडिया) चंद वोटों के लिए सनातन धर्म को गाली देंगे तो देश के 80 प्रतिशत हिंदू आपको माफ नहीं करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा (BJP) सभी धर्मों का सम्मान करती है लेकिन केवल सनातन धर्म को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा। सीएम ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे अन्य धर्मों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते? डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर भाजपा (BJP) विरोधी पार्टियां किसी दूसरे धर्म के खिलाफ बोलती है तो उन्हें उस धर्म के अनुयायियों का वोट नहीं मिलेगा। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि भाजपा का एजेंडा विकास और गरीबों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि हमें आगामी चुनावों के माध्यम से हमारे धर्म संस्कृति और राष्ट्रवाद का दुरुपयोग करने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।

एमपी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर पार्टियां तमाम तैयारियां कर रही हैं। इसी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने लोगों का जीतने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा कर रही है। भाजपा ने पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली है। प्रदेश में ये यात्राएं राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रही हैं। बता दें कि उनका समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story