Mp election 2023 : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मांगी माफी, वीडियो हुआ वायरल
केंद्रिय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी गुना सहित ग्वालियर अंचल के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। सिंधिया ने कहा कि पूर्व में उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ कर दें।
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे विधानसभा चुनावों का सिलसिला नजदीक आ रहा है वैसे राजनीतिक हलचले भी तेज हो गई है। वही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिंधिया का वायरल वीडियो
दरसल सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जैन समाज के कार्यक्रम में पहुचें। इसी दौरान वैश्य और जैन समाज के सम्मेलन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि पहले की तरह वह ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे। इसके अलावा सिंधिया ने वैश्य और जैन समाज के अच्छे लोगों से आगे आकर कार्य करने की अपील की, जिससे सबका भला हो।
हाथ जोड़कर मांगी माफी
साथ ही सिंधिया ने शिवपुरी गुना सहित ग्वालियर अंचल के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। सिंधिया ने कहा कि पूर्व में उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें माफ कर दें। सिंधिया ने यह बात शिवपुरी में वैश्य और जैन समाज के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने माफी मांगी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।