MP Tiger Death: बांधवगढ़ में मिला बिना सिर वाले बाघ का शव, बाघ के सिर की तलाश जारी, MP में पिछले 8 महीने में 10 बाघों की मौत

Tiger Death in Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में चितों के बाद अब बाघों के मरने की खबरें आने लगी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में एक बाघ (Tiger) मृत अवस्था में मिला है।

Manish Mishra
Published on: 18 Sep 2023 4:52 AM GMT
MP Tiger Death: बांधवगढ़ में मिला बिना सिर वाले बाघ का शव, बाघ के सिर की तलाश जारी, MP में पिछले 8 महीने में 10 बाघों की मौत
X

बांधवगढ़ में मिला बिना सिर वाले बाघ का शव, बाघ के सिर की तलाश जारी, MP में पिछले 8 महीने में 10 बाघों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

MP News: मध्य प्रदेश में चितों के बाद अब बाघों के मरने की खबरें आने लगी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में एक बाघ (Tiger) मृत अवस्था में मिला है। बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा गायब है। रिपोर्ट के अनुसार इस बाघ को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मृत पाया गया है। इस घटना की जानकारी वन विभाग (Forest Department) के एक अधिकारी ने रविवार को दी।

वन विभाग के अधिकारी के अनुसार गश्ती दल को शुक्रवार रात 9 बजे पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला। बता दें कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बाघ की मौत 4-5 दिन पहले होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार बाघ का शव नाले में मिला। बाघ पर रेत जमी पाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट में शव की स्थिति पर बताया जा रहा है कि बाघ का शव कहीं और से पानी के साथ बहकर आया है।

दूसरी तरफ अधिकारी का कहना है कि बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला। जबकि जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सिर वाले भाग के पानी के साथ बह जाने की आशंका है। वहीं विभाग विशेष दल बनाकर नाले में इसकी खोज करवा रहा है।

8 महीने में 10 बाघ-बाघिन की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन महीने में उमरिया में पांच बाघों की मौत हुई है। आपको बता दें कि अभी तक आठ महीने में 10 बाघ की मौत हो चुकी है। जिसमें चार बाघों की जान मानपुर रेंज में हुई। जबकि जुलाई में 2 और अगस्त के महीने में भी 2 बाघों की मौत की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार 9 अगस्त को भी एक बाघिन की मौत हुई थी। वहीं 27 अगस्त को चार साल के एक बाघ का शव पाया गया था।

इतना ही नहीं 16 जुलाई को मानपुर रेंज में घायल बाघिन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार 5 दिन बाद एक बाघ का शव पाया गया था। जिसमें बताया गया कि इस बाघ की 1 सप्ताह पहले ही मौत हो चुकी थी।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story