MP News : 26 सितम्बर को CM शिवराज महिला समूहों को देंगे स्कूटी का सौगात, इस दिन करेंगे पथ-विक्रेताओं से चर्चा, हो सकता है बड़ा ऐलान
MP News:भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला समूहों को 1400 स्कूटी वितरित करेंगे ।
26 सितम्बर को CM शिवराज महिला समूहों को देंगे स्कूटी का सौगात, इस दिन होगी पथ-विक्रेताओं से चर्चा, हो सकता है बड़ा ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन होना है। बता दें कि 26 सितम्बर को राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला समूहों को 1400 स्कूटी वितरित करेंगे ।
जम्बूरी मैदान में सीएम शिवराज करेंगे स्कूटी वितरण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान 26 सितम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूहों को कार्यक्रम के दौरान 1400 स्कूटी वितरित करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार भोपाल के आस-पास के 5 जिलों के संकुल स्तरीय संगठनों को 50 स्कूटी राज्य स्तरीय सम्मेलन और सतना, बालाघाट, सागर, छिंदवाड़ा और शिवपुरी जिलों के सीएलएफ को ऑनलाइन स्कूटी वितरित होगी। इतना ही नहीं महिला हितग्राहियों को बैंक ऋण का चेक भी दिया जाएगा। बता दें कि सम्मेलन में महिला स्व-सहायता समूह के लगभग 50 हजार सदस्य शामिल होंगे।
महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों से कई दीदियाँ लखपति बनी- सीएम
प्रदेश के सीएम शिवराज ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों से कई दीदियाँ लखपति बनी है। सीएम ने कहा कि ये दीदियाँ अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हो सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लखपति दीदियों को अपने अनुभव लोगों को बताने तथा अपने आस-पास की महिलाओं का मार्गदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान करना आवश्यक है। सीएम ने कहा कि महिलाओं को जीवन में कुछ करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आगे कहा कि महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री को लोगों के सामने लाने और उसकी बेहतर मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं की उद्यमशीलता का संदेश पूरे देश में जानी चाहिए।
भोपाल में पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन
सीएम शिवराज के अनुसार 23 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन आयोजित होगी। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली (ऑनलाइन) जुड़ेंगे। सीएम ने बताया कि पथ-विक्रेता स्थानीय अर्थ-व्यवस्था के प्रभावी अंग हैं उन्हें हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य शासन सहयोग करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार महासम्मेलन में पथ-विक्रेताओं से चर्चा की जाएगी। इस दौरान वे अपने अनुभव तथा सफलता की कहानियाँ प्रदेश के अन्य पथ-विक्रेताओं से साझा करेंगे। बता दें कि 23 सितंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित दशहरा मैदान में पथ-विक्रेता महासम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान सीएम शिवराज प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री स्व-निधि व मुख्यमंत्री स्व-निधि के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।