REWA NEWS: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी में सीमवार की शाम एक बार फिर गीली की गूंज सुनाई दी। इस बार एक आरोपी ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। पूरा मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई। गोली युवती के गले में लगी है। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताचिक स्कूटी सवार युवक ने चारदात को शाम 5 बजे के आसपास अंजाम दिया। गोली युवती के गले में धंसी है।
बताया जा रहा है कि स्कूटी से आया बदमाश मौके से स्कूटी छोड़कर फरार हो गया लेकिन घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पड़ी स्कूटी की दूसरी लड़की उठाकर ले गई है। जिस वक्त आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया युवती के साथ उसका छोटा भाई घर में मौजूद था, जिसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
बताया गया कि चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली वंशिका सिंह को घर में घुसकर स्कूटी में सवार युवक आदर्श पाण्डेय ने गोली मारी है। फिलहाल आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं युवती के बयान के बाद ही घटना के कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे।
आपराधिक किस्म का है युवक
बताया जा रहा है कि आरोपी आदर्श पांडेय पूर्व में भी गोली चालन पटनाओं को अंजाम दे चुका है। युवक आपराधिक किस्म का बताया जा रहा है। सलांकि आरोपी और युवती के बीच ऐसा क्या विवाद था कि आरोपी ने उसे गोली मार दी यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल युवती का गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा एप है कि आरोपी आदर्श पाण्डेय के ऊपर पूर्व से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जिसके बाद एक बार फिर आरोपी ने गोली मारकर युवती की जान लेने का प्रयास किया।
- 6 युवती के गले में गोली लगी है. आरोपी युवक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है, प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।
कमलेश साहू , थाना प्रभारी सिविल लाईन