रीवा। जिले में अवैध शराब और कोरेक्स के कारोबारियों को पुलिस से मिल रहे संरक्षण को लेकर कांग्रेस ने गुरूवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहिित सेमरिया विधायक अभय मिश्रा मौजूद रहे है। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है।
- सेमरिया विधायक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर प्रतिभा पाल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था की ‘एसपी और कलेकटर की सह पर जिले में अवैश शराब और नशीली कफ सिरप कोरेक्स का करोबार फैला हुआ है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को 25 लाख रुपय महीने का मिलता है. जबकि कोरेक्स का अलग से
विधायक का एसपी पर आरोप
कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह दो वर्ष पहले शराब कारोबार से जुड़े रहे है। ऐसे में उन्हे जानकारी है कि ”अवैध शराब कारोबार से पुलिस कितना पैसा वसूलती है ” उन्होंने कहा कि उस दौरान जहां अवैध शराब कारोबार से एसपी को प्रतिमाह 15 लाख रूपए मिलते थे और थाना प्रभारी एक लाख रूपए महीना लेते थे।
पहले शराब माफियाओं से 15 लाख अब 25 लाख
अब तक दो साल बाद एसपी प्रतिमाह 25 लाख रूपए और थाना प्रभारी दो लाख रूपए महीना शराब कारोबारियोंं से लेते है। यही कारण है शहर में खुले आम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इससे अपराधिक घटनाए बढ़ रही है। इसे लेकर कई बार कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस दौरान कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस तरह अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा तो उग्र आंदोलन कांग्रेस करेगी। इसके पहले कांग्रेस ने सेमरिया बंद का एलान किया था लेकिन आचार संहिता और एसडीएम से मिले ज्ञापन के आधार पर उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।