Health system in MP: प्रसव के दो दिन बाद प्रसूता की मौत…परिजनों ने कहा हालत बिगड़ते भटकते रहे, नहीं पहुंचे चिकित्सक

रीवा। गांधी मेमोरियल चिकित्सालय में प्रसव के दो दिन उपरांत प्रसूता की मौत हो गई है। इसे लेकर परिजनों ने वरिष्ठ चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रसव उपरांत प्रसूता की तबीयत बिगड़ती देख लगातार वह चिकित्सकों को बुलाने की कोशिश में भटकते रहे है।

  • चिकित्सकों ने लापरवाही का लगाया आरोप

बावजूद कोई वरिष्ठ चिकित्सक नहीं पहुंचा अंत में बेहतर उपचार नहीं मिलने से प्रसूता की मौत हो गई। वही चिकित्सकों का कहना है कि आपरेशन के बाद महिला के किडनी इंफेक्शन था, जिसके कारण उसकी मौत होगई। परिजनों को इस संबंध में पहले अवगत करा दिया था।  बताया जा रहा है कि बाणसागर कालोनी निवासी पूर्णिमा  नामक  महिला को प्रसव के लिए गांधी मेमारियल चिकि त्सालय में भर्ती कराया गया था।

जहां चिकित्सकों ने बच्चे के तिरहे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसका २६ मई को आपरेशन को प्रसव कराया गया। इसके दो दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और गुरूवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। परिजनों का कहना है कि प्रसूव से पहले उसे इस तरह की कोई बीमारी नहीं थी। प्रसव के बाद भी वह दो दिन तक स्वास्थ्य रही। इसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी।