यदि आप ट्रेन से मुंबई जाने वाले हैं तो आप के लियें यह खबर

Indian Railway News। रीवा से मुंबई के बीच चल रही रीवा सीएसएसटी मुंबई स्पेशल 8 और 15 सितम्बर को निरस्त रहेगी।

हालांकि इस ट्रेन के निरस्त होने के बीच कारण नहीं बताया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है बारिश के कारण रेलवे ट्रैक में कुछ सुधार के काम चल रहे है। इसके कारण कुछ रेल गाडिय़ों का निरस्त किया गया है।

  • रीवा सीएसएसटी मुंबई स्पेशल के दो -दो फेरे निरस्त
  • 8 और 15 सितम्बर को रीवा से रहेगी निरस्त

पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02185 रीवा से सीएसएसटी मुंबई स्पेशल 8 और 15 सितम्बर को निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02186 सीएसएसटी से रीवा स्पेशल निरस्त रहेगी। इस ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। बता दे मुंबई के बीच चलने वाली इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते है।