REWA NEWS: कमिश्नर सभागार में संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीन विभागों के लिए भूमि के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। समिति ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन में सिंगरौली जिले में रेलवे को दी गई जमीन के बदले वन विभाग को 142.57 हेक्टेयर जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
औद्योगिक विकास के लिए तीन गांवों में जमीन आवंटित करने के प्रस्तावों तथा ग्राम भलुहा में कन्या शिक्षा परिसर निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने
कहा कि औद्योगिक विकास के लिए जिले में भूमि बैंक बनाएं। उपयुक्त स्थलों पर जमीनों का चिन्हांकन करके उन्हें औद्योगिक विकास के लिए निर्धारित कर दें। नवम्बर माह में रीजनल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन रीवा में होगा। इसमें प्राप्त औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों के लिए भी जमीनों की आवश्यकता होगी।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि संभागीय समिति में नजूल निर्वर्तन के प्रस्ताव पूरी तरह परीक्षण करने के बाद प्रस्तुत करें। प्रस्ताव में संबंधित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा जमीन का नक्शे सहित पूरा विवरण संलग्न करें। प्रत्येक प्रकरण के साथ चेकलिस्ट संलग्न करें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर तहसील के उत्तरप्रदेश की सीमा से जुड़े गांवों में उद्योगपतियों द्वारा विभिन्न उद्योगों की स्थापना में रूचि दिखाई गई है। इनके लिए आवश्यक भूमि बैंक बनाया जा रहा है। बैठक में अपर कमिश्नर अरूण परमार, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।