रीवा। शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी में छात्रा को गोली मारने वाले आर्दश पांडेय को पुलिस ने गुना रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुना से कोटा भागने की तैयारी में था। इसके बाद उसने पूछतांछ के दौरान पुलिस ने घर के कुछ दूर पर झाडिय़ों में छिपाकर रखी पिस्टल और कारतूस भी जब्त कर ली है।
- स्टल और गोलियां हुई बरामद
आरोपी के इससे पहले 9 मामले विभिन्न थानों मेें दर्ज है लेकिन 2019 के बाद कोई नया अपराध दर्ज नहीं हुआ है।
गुरूवार को पुलिस कंट्रोल में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी ऑचल सोनकर ने बताया कि चाणक्यपुरी में रहने वाले युवक और घायल छात्रा के घर आसपास है। दोनों परिवारों में के लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते है। घटना को लेकर आरोपी ने बताया कि वंशिका सिंह को लगातार फोन करने पर वह नहीं उठा रही थी। इससे नाराज होकर वह स्कूटी में सवार होकर उसके घर गया और गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चार टीमें बनाई थी। इसमें एक टीम को गुना में आरोपी होने की लीड मिली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हथियार बेचने वालों तक पहुंचेगी पुलिस पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में आरोपी को साथ देने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही आरोपी के पास आखिर हथियार कहां से मिला है। इस संबंध में पुलिस को पता लगाकर जिले में हथियारों को अवैध कारोबार करने वालों तक पहुंचेगी। बता दें कि पिछले कई घटनाओं में इस तरह के अवैध हथियार का प्रयोग अपराधिक घटनाओं में किया गया है।