रीवा। सोमवार को साड़ी के झूले में फंस कर दो नाबालिगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। एक घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दूसरों सतना के जिले के नयागांव थाना क्षेत्र चित्रकूट प्रमोद वन में घटी। रीवा में जहां 10 वर्षीय बच्चे के गर्दन में साड़ी की डोर फंसने से मौत हो गया गई वहीं प्रमोद वन में 17 साल की किशोरी के गले में साड़ी के झूले की डोर फंसने से गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
- रीवा जिले के बैकुंठपुर तो सतना के चित्रकूट में हुई घटना
- दोनो घटनाओं में साड़ी से बनाया था झूला
साड़ी के झूले में फंसी गर्दन, किशोरी की मौत
सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के प्रमोदवन में रहने दाली लाबालिग लड़की झूला झूल रही थी। इसी दौरान शूले की रस्सी गले में फंस गई जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया कि नाबालिग रविवार को झूला झूल रही थी जिसके गले में रस्सी फंस गई जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सतना ले आया गया जिसकी हालत को देख डॉक्टरों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम निधी सेल पिता अखिलेश सेन 17 वर्ष निवासी प्रमोदवन याना चित्रकूट जिला सतना है। शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बच्चे के गले में फस गयी थी साड़ी
जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के तिलखन गांव में रहने वाला बच्चा घर में साड़ी में झूला झूल रहा था, अचानक गले में साड़ी का फंदा फस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया गया कि बच्चे के लिए घर में साड़ी का झूला बनाए थे जिसमें वह रोज शूला करता था। रविवार को भी वह घर में झूला झूल रहा था इसी दौरान यह तेज से चिल्लाया तो घर के सभी लोग वहां पहुंच गए। जब देखा तो यह फंदे में फसा हुआ था जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अभिजीत सेन पिता उदयभान सेन 10 वर्ष निवासी तिलखन वाला बैकुंठपुर है। शव का पीएम कनाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।