Bihar Bijli Chori New Rule: देश के ज्यादा राज्यों में बिजली चोरी की समस्या देखने को मिलती है, इसको लेकर राज्य सरकारें लगातार नये-नये कदम उठाती रहती है। इसी बीच बिहार की सरकार ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नही।
गांवों में बिजली के खम्बो पर ज्यादातर नंगे तार रहते हैं, जिसकी वजह से बिजली चोरी करने में आसानी होती है, लेकिन नए नियम अनुसार बिजली की चोरी रोकने के लिए सरकार की तरफ से नगर परिषद व पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड को जितने बिजली के तार नंगे दिखाई देते हैं, उन्हें कवर करने की जिम्मेदारी दी है।
50 हज़ार रुपये तक का जुर्माना
वहीं नए नियम के मुताबिक यदि कोई बिजली की चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे में उसे 50 हज़ार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है और इसके साथ-साथ उसे जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।
राज्य सरकार के इस नए नियम के बाद प्रदेश में बिजली चोरी की समस्या जरूर कम होगी और लोग चोरी करते वक्त 100 बार जरूर सोचेंगे।