High Court Decision: माता पिता के घर में नहीं होगा बेटे बहु का कोई अधिकार, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
Delhi High Court Decision Son Has No Right in Mother Father Property: हालही में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है, दरअसल हालही में माता पिता और बेटे बहु से जुड़ा एक मामला कोर्ट के पास आया हुआ था।
Delhi High Court Decision Son Has No Right in Mother Father Property: हालही में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है, दरअसल हालही में माता पिता और बेटे बहु से जुड़ा एक मामला कोर्ट के पास आया हुआ था। जहाँ पर दिल्ली हाई कोर्ट ने माता पिता के हक़ में फैसला सुनाया है। इस फैसले ने एक समय के लिए सभी को चौका कर रख दिए वही बाद में ये फैसला सभी को सही भी लगा है। दरअसल आपको बता दे की हालही में कोर्ट के पास एक मामला सामने आया जहाँ पर माता-पिता ने बड़ी ही मेहनत से एक घर बनाया था, जहाँ पर बाद में बेटे और बहु ने घर को लेकर कोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद मामला जब कोर्ट के पास पहुंचा तो कोर्ट ने मामले को हलके में ना लेकर बड़े ही अच्छे से फैसला सुनाया।
क्या हुआ फैसला
बता दे की जस्टिस प्रतिभा रानी ने फैसला सुनाते हुए कहा की माता पिता के द्वारा बनाये गए घर में बेटे का कोई अधिकार नहीं बनता है और ना ही कोई क़ानूनी हक़ बनता है। वही साथ में ये भी कहाँ की बेता अभिभावकों की दया पर ही घर में रह सकता है, भले ही उसकी शादी हुई हो या ना हुई हो।
अदालत ने दंपति के बेटे व बहू की ओर से दाखिल अपील को खारिज कर दिया। दोनों ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें माता-पिता के पक्ष में आदेश दिया गया था। हाईकोर्ट ने कहा कि चूंकि माता-पिता ने संबंध अच्छे होने के वक्त बेटे को घर में रहने की अनुमति दी थी, इसका यह मतलब नहीं कि वे पूरी जिंदगी उसका बोझ उठाएं।