PCS अफसर पर लगा मनी लॉन्ड्रिंग केस, 382 करोड़ रुपये का भी मामला
ED Money Laundring Case Updates UP: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-56) के निर्माण के दौरान..
ED Money Laundring Case Updates UP: लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-56) के निर्माण के दौरान हुए भूमि अधिग्रहण में नियम विरुद्ध तरीके से मुआवजा देने वाले अमेठी में तैनात रहे दो पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसडीएम के पद पर तैनात रहे दोनों अफसरों आरडी राम और अशोक कुमार कनौजिया ने किसानों को तीन गुना से अधिक मुआवजा बांट दिया था, जिससे राज्य सरकार को 382 करोड़ रुपये की हानि हुई थी। बता दें कि इस प्रकरण के सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बीती 11 अक्टूबर को अमेठी के मुसाफिरखाना थाने में दोनों पीसीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ईडी ने इसी एफआईआर को आधार बनाकर दोनों अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते चलें कि वर्ष 2014 में एनएच-56 को फोरलेन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।