ED Raid: 200 करोड़ में की शादी बॉलीवुड की कई हस्तिया हुई शामिल, अब ईडी की राडर में आये सौरभ चंद्राकर

ED Raid: ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 'महादेव बुक' ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर परिवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं.

Surendra Tiwari
Published on: 17 Sep 2023 2:58 PM GMT
ED Raid: 200 करोड़ में की शादी बॉलीवुड की कई हस्तिया हुई शामिल, अब ईडी की राडर में आये सौरभ चंद्राकर
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

ED Raid: ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 'महादेव बुक' ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर परिवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं, दरअसल फरवरी 2023 में इन्होंने शादी की थी जिसमें पानी की तरह करोड़ों रुपए बहाये थे, इन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मैं एक समारोह का आयोजन किया था, जिसमें अरबो रुपए का खर्चा आया था, खास बात तो यह है कि सौरभ ने यह सारा पैसा नगद भुगतान किया था, अब इसके कुछ सबूत ईडी के हाथ लगे हैं, जिसके बाद उन्होंने सौरभ चंद्राकर पर कार्यवाही करनी शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर इस शादी में करीब 200 करोड रुपए का खर्चा हुआ था और यह पैसा नगद ही भुगतान किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें सौरभ चंद्राकर मूल रूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है, जो अब अपने दोस्त रवि उप्पल के साथ मिलकर दुबई से सट्टेबाजी एक 'महादेव बुक' को संचालित करता है।

इसी बीच अभी हाल ही में परिवर्तन निदेशालय ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुंबई, भोपाल, कोलकाता के हवाला ऑपरेटरों के यहां छापे मारे, इन्होंने सौरभ के लिए इवेंट मैनेजमेंट किया था, और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग के लिए नकद भुगतान किया था।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने मुंबई, छत्तीसगढ़, भोपाल सहित देश के करीब 39 शहरों में छापेमारी की है और इस दौरान उन्होंने कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए यूजर्स को नॉमिनेट करता है और उनकी आईडी बनाकर किसी बेनामी बैंक खातों के एक वेबसाइट के माध्यम से हेराफेरी करता है।

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story