Heart Attack Reason: राजधानी में बीते दो दिन के अंदर दो युवाओं की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई। एक युवक की मौत खून के थक्के जमने से आए हार्ट अटैक से हुई, वहीं युवती की मौत विटामिन लेवल कम होने से। एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि युवाओं में हार्ट अटैक के जितने मामले आ रहे हैं.
उसमें से 90% में होमोसिस्टीन एक बड़ा कारण है। वहीं बुजुर्गों में सब्जियों में उपयोग होने वाले पेस्टसाइड और 20 साल से कम के युवाओं में जीन्स के कारण यह समस्या होती है। इधर, भास्कर ने 108 एंबुलेंस से बीते 4 महीने में हार्ट संबंधी समस्या को लेकर बुलाई गई एंबुलेंस का डेटा प्राप्त किया। इसमें सामने आया कि बीते साल जनवरी से अप्रैल तक जितने मामले आए थे इस साल.
अटैक के मुख्य कारण
- पहलाः होमोसिस्टीन एक प्रकार का अमीनो एसिड है, जो ब्लड में विटामिन बी 12, बी 6, विटामिन डी और फॉलिक एसिड की मात्रा कम होने से बढ़ता है।
- दूसराः वायु प्रदूषण के कारण डिस्पेनिया या सांस की तकलीफ, यह महसूस होता है कि आपके फेफड़ों में पर्याप्त हवा नहीं पहुंच पा रही है।
- तीसराः सब्जियों में पेस्टिसाइड्स ।
डॉ. किसलय श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट, एम्स