IAS Renu Raj: देश की सबसे खूबसूरत IAS है रेणु राज, रचाई दूसरी शादी देखें तस्वीरें
IAS Renu Raj: आजकल दूसरी शादी करने का ट्रेंड मानो हर जगह छा रहा है. बड़े-बड़े अभिनेता अभिनेत्री से लेकर अधिकारियों तक या ट्रेंड फैला हुआ है.
IAS Renu Raj: आजकल दूसरी शादी करने का ट्रेंड मानो हर जगह छा रहा है. बड़े-बड़े अभिनेता अभिनेत्री से लेकर अधिकारियों तक या ट्रेंड फैला हुआ है. ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सुंदर आईएएस रेनू राज की दूसरी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पूरी रीती रिवाज के साथ आईएएस श्रीराम वेंकटरमन के साथ विवाह कर लिया. बता दे कि यह दोनों एर्नाकुलम के एक मंदिर में अपने परिवार वालों के सामने सिंपल सादे अंदाज में शादी के बंधन में बंध गए.
आपको बता दे की रेणु कोट्टायम और श्री राम वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं. इन दोनों की शादी की जानकारी उनके करीबी दोस्तों ने व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को दी. वही उनके पेशे की बात करें तो रेनू राज अलाप्पुझा जिले की कलेक्टर है जबकि श्री राम वेंकटरमन केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के एमडी है.
जानकारी के लिए बता दें कि रेनू राज की यह दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने एक डॉक्टर से शादी किया था. इसके बाद किन्हीं निजी कर्म से दोनों का तलाक हो गया. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि उनके दूसरे पति श्री राम वेंकट रमन को रेनू ने हाई स्पीड में गाड़ी चलाने के आरोप में साल 2019 में गिरफ्तार और सेवा से सस्पेंड कर दिया था. दरअसल उनके पति वेंकट रमन ने हाई स्पीड में गाड़ी तो चलाई ही लेकिन इसकी वजह से एक गाड़ी को टक्कर लगी और उसमे बैठे पत्रकार की मौत हो गई.