भर भरकर रखे थे नोट और सोना Income Tax ने मारा छापा, नोट गिनते गिनते थक गए अधिकारी और मशीनें
उत्तरप्रदेश का कानपुर शहर जहा इनकम टैक्स के द्वारा डाली गई एक रेड काफी सुर्खियों में रही। इनकम टैक्स को इस रेड में पैसे के इतने बंडल मिले की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी इसे गिनते गिनते थक गए।
उत्तरप्रदेश का कानपुर शहर जहा इनकम टैक्स के द्वारा डाली गई एक रेड काफी सुर्खियों में रही। इनकम टैक्स को इस रेड में पैसे के इतने बंडल मिले की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी इसे गिनते गिनते थक गए। बात ऐसी बिगड़ी की नोट को गिनने वाली मशीन को मंगवाया गया। ये रेड इत्र कारोबारी पीयूष जैन के निवास पर हुई, जहा रेड के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी पूरी तरह सुन्न रह गए थे। इत्र कारोबारी के निवास में इनकम टैक्स के और से छापा पड़ा, इस छापे में पीयूष जैन के ठिकाने से काफी पैसा बरामद हुआ था। ये पैसे इतनी मात्रा में थे की पैसे गिनने वाले मशीन पूरी तरह खराब हो गई। आयकर विभाग के द्वारा ये छापा लगभग 3 से 4 दिन तक चला, इस रेड में करीब 150 करोड़ से अधिक नकदी और 23 किलो विदेशी सोने को जब्त किया गाया है। इसके बाद पीयूष जैन पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर बड़े कारोबारी पीयूष जैन आयकर विभाग द्वारा इनके कानपुर और कन्नौज इलाके में बने ठिकाने में छापेमारी में तकरीबन 196 करोड़ रुपए के साथ 23 किलो विदेशी सोना भी बरामद हुआ। जिसके चलते इनकम टैक्स ने 300000 की पेनल्टी भी लगाई है। ये कार्यवाही इनकम टैक्स के डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के द्वारा की गई है। इस बारे डीआरआई के ऑफिसर्स ने जानकारी साझा की है।
इस मामले में पीयूष जैन को जेल भी हुई थी। जेल जाने के 254 दिनों के पश्चात उनको बेल मिली और वह जेल से आए। इस पूरे प्रकरण में पीयूष जैन के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जीएसटी कर अपवंचन और डीजीजीआई और गोल्ड के तस्करी के लिए डीआरआई की तरफ से कई प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई थी। इस मामले में अभी तक विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए पीयूष जैन और उनकी फॉर्म पर भारी पेनालिटी भी लगाया गया है। इस पूरे मामले में फर्म के प्रोपराइटर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। इस मामले में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस इस मामले में कार्रवाई करने के बाद हड़कंप मचा दिया है।