एक और हत्या साक्षी की तरह सरेआम पिता ने बेटी को 25 बार चाकू मारकर की हत्या, CCTV में सब हुआ रिकॉर्ड

एक शख्स ने अपनी 19 साल की बेटी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना में लड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Manish Mishra
Published on: 1 Jun 2023 12:02 PM GMT
एक और हत्या साक्षी की तरह सरेआम पिता ने बेटी को 25 बार चाकू मारकर की हत्या, CCTV में सब हुआ रिकॉर्ड
X

एक और हत्या साक्षी की तरह सरेआम पिता ने बेटी को 25 बार चाकू मारकर की हत्या, CCTV में सब हुआ रिकॉर्ड

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

कुछ दिनों पहले ही साक्षी मर्डर केस ने खुब विवाद खड़े किए थे। अब गुजरात के सूरत से साक्षी मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली घरेलू विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी 19 साल की बेटी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना में लड़की की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से हमला किया है। वहीं अब घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये घटना साक्षी के मर्डर से ठीक दस दिन पहले का है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला गुजरात के कडोदरा इलाके का बताया जा रहा है। बीते 18 मई की रात लगभग साढ़े 11 बजे परिवार के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा हुआ। इस घटना के आरोपी का नाम रामानुज बताया जा रहा है। वहीं CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इसी में बेटी चंदाकुमारी बीच बचाव के लिए आई तो रामानुज ने उसपर भी चाकू से हमला कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेटी पर एक-एक कर 25 बार चाकू से हमला किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या को लेकर IPC की धारा 302 इसके अलावा 326, 324 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना) के साथ-साथ 506 (2) और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को 19 मई की रात को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार किया था।

बस छत पर सोने को लेकर हो गई बड़ी घटना

घटना पर कडोदरा थाने के इंस्पेक्टर RS पटेल ने बताया कि 18 मई की रात को करीब 11 बजे कडोदरा इलाके की सत्य नगर सोसाइटी में किराए पर रह रहे बिहार के एक परिवार में झगड़ा हो गया था। इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि रामानुज की पत्नी रेखा अपने बच्चों के साथ छत पर सोना चाहती थी। लेकिन आरोपी रामानुज ने जिद करते हुए कहा कि उन्हें कमरे में सोने की जिद की। ठीक इसी समय आरोपी ने चाकू से पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि रामनुज की पत्नी के सिर हाथ के अलावा पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। बता दें कि पुलिस रेखा की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही रही है।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story