रहना खाना सब फ्री साथ में 2 करोड़ रुपए सैलरी हाथ में, पढ़ाई सिर्फ 12वीं तक आप भी जाने

बैरोजगारो को एक एसी नौकरी दी जा रही है जिसके साथ आपको रहना खाना के साथ ही 2 करोड़ की सैलरी भी दी जाएगी पढ़े कहा है नौकरी क्या है योग्यता

Vikas Malviya
Published on: 23 May 2023 11:32 AM GMT
रहना खाना सब फ्री साथ में 2 करोड़ रुपए सैलरी हाथ में, पढ़ाई सिर्फ 12वीं तक आप भी जाने
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

नौकरी। आज के इस दौर में हर कोई चाहता है की उसके पास घर गाड़ी पैसा सबकुछ हो लेकिन आज के इस दौर में यह सब उतना संभव नहीं क्योंकि आजकल की बढ़ती बेरोजगारी ने हर किसी के अपने सपने को चूर कर दिया लेकिन अगर आप 12 वी पास है तो आज आपके लिए एक अच्छी खबर है जिसके बाद आपके पास भी पैसे ही पैसे हो जाएगें

कहा है नौकरी

वही अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन में एक एसी नौकरी दी जा रही है जिसके साथ आपको रहना खाना के साथ ही 2 करोड़ की सैलरी भी दी जाएगी दरसल चीन के शहर शंघाई एक महिला रहती है जो कि उन्हें अपने लिए एक पर्सनल नैनी चाहिए, जो 24 घंटे उनके साथ रहकर देखभाल करे साथ ही नैनी के काम के लिए वह महिला हर महीने नैनी को सोलह लाख रुपये से ज्यादा सैलरी देने को तैयार है, साथ ही महिला के पास पहले से है कई नैनी दरसअल महिला ने जो विज्ञापन दिया है, उसमें बताया गया कि उसके पास पहले से ही 12-12 घंटे काम करने वाली 2 नैनियां हैं, जो उतनी ही सैलरी पा रही है। वही अब बताया जा रहा है कि इसके बाद भी लोग नौकरी को करने के लिए तैयार नहीं है।

नौकरी के लिए क्या है आवश्यकता

इस नौकरी के लिए महिला ने विज्ञापन भी दिए हैं. विज्ञापन मे दिया गया है कि मालकिन नैनी को हर महीने 1,644,435.25 रुपये यानि सालभर के 1.97 करोड़ रुपये देंगी वही हाउसकीपिंग सर्विस ने जबसे इस विज्ञापन को दिया है, यह विज्ञापन लगातर चर्चा का विषय बना हुआ है।

1 इस नौकरी के लिए आवेदक का कद 165 सेंटीमीटर लंबा होना ज़रूरी है।

2 और वज़न 55 किग्रा से कम हो।

3 वह 12वीं या फिर उससे ज्यादा पढ़ा लिखा हो।

3 दिखने में साफ-सुथरा हो।

4 नाचना-गाना भी आता हो।

5 आत्मसम्मान बिल्कुन न के बराबर हो।

क्या काम करना होगा

1 मालकिन के पैरों से जूते उतारने और पहनाने जैसे काम करना होगा।

2 मालकिन जब भी जूस-फल या पानी मांगे तो उसे तुरंत देना होगा।

3 मालकिन के आने से पहले ही गेट पर खड़े होकर उनका इंतज़ार करना होगा।

4 साथ ही महिला मालकिन के एक इशारे पर उनके कपड़े भी बदलने होंगे।

Vikas Malviya

Vikas Malviya

Next Story