LPG Gas Cylinder Price: सरकार ने सभी को एक बड़ी गुड न्यूज़ दी है, दरअसल मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ निकल कर समाने आ रही है। बता दे की हालही में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक, 1 मई से राजधानी दिल्ली में 9 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती (Delhi LPG Price) की गई है और इसका दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये हो गया है.
Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50
इसी तरह मुंबई में Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये रह गया है. चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये रह गई है।
20 रुपये की कटौती
कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा यानी 20 रुपये की कटौती की गई है।