Raid: इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है और इसी बीच आंध्र प्रदेश से एक बड़ा मामला निकल कर समाने आया है। दरअसल आपको बता दे की बीतें शनिवार को गत्ते की पेटियों में छिपाकर सात करोड़ रुपये ले जाए जा रहे थे। लेकिन नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक लॉरी की टक्कर से एक टाटा ऐस पलट गया और सारा मामला सामने आ गया है।
जब्त की गई रकम करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घटना तब हुई जब वाहन विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रहा था।