Bengaluru School Closed/ Bengaluru Band/Bengaluru Hotel Band/Bengaluru Hotel Close/Bengaluru News/Bengaluru ATM Close/Bengaluru Transport Close/Bengaluru Government Office Close: बेंगलुरु से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आज मंगलवार को कई जगह पर बेंगलुरु बंद रहने वाला है। इस वजह से स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया है। आज 26 सितंबर को बेंगलुरु सुबह 6 बजे से रात 6 बजे तक बंद रहने वाला है। ये सब कुछ आर्गेनाइजेशन किसान और प्रो कन्नांडा के द्वारा किया जा रहा है।
बंद रखने का फैसला लिया गया
स्कूली और कॉलेजी बच्चों की सहूलियत और उनकी कोई हानि ना पहुंचे इसलिए स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा होटल, सरकारी ऑफिस, दुकानें, ट्रांसपोर्ट ATM और अन्य चीजें जिनपर नुक्सान हो सकता है। उसे बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वही हॉस्पिटल, एंबुलेंस सेवा, पानी से जुड़ी, विद्युत समेत कई चीजों को खुला भी रख जाएगा। जिससे कोई इमरजेंसी होने पर आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।