PNB Bank Account Close: देश के सबसे बड़े बैंक अगर नाम लिया जाए तो उसमे पंजाब नेशनल बैंक टॉप 10 में जरुरु आता है। हालही में पीएनबी के करोड़ों ग्राहकों के ऊपर एक बड़ी मुसीबत आती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल हालही में पीएनबी बैंक एक नया नियम या कहे निर्णय को पेश किया है। चलिए अब आपको बताते है की आखिर ये फैसला क्या है और अगर आप अपना अकाउंट बचाना चाहते है तो क्या करना होगा।
क्या है नया फैसला
दरअसल आपको बता दे की पंजाब नेशनल बैंक ने हालही में के एक जानकारी दी है जिसके अनुसार, वह उन बैंक खातों को बंद करने जा रहा है, जो पिछले 3 सालों से इनऑपरेटिव हैं और उनमें कोई बैलेंस नहीं है. इसका मतलब हुआ कि पंजाब नेशनल बैंक सिर्फ उन अकाउंट पर एक्शन लेने जा रहा है, जिनमें न तो पैसे जमा हैं और न ही पिछले 3 सालों से कोई लेन-देन (जमा या निकासी) हुआ है.
1 जून के बाद हो जाएंगे बंद
सरकारी बैंक पहले भी इस एक्शन से प्रभावित होने वाले ग्राहकों को सूचित कर चुका है. इस एक्शन के लिए 30 अप्रैल 2024 को कट-ऑफ डेट तय किया गया है. यानी अगर किसी खाते में 30 अप्रैल 2024 तक कोई बैलेंस नहीं हुआ और अप्रैल 2021 के बाद अब तक उसमें कोई लोन-देन नहीं हुआ तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा. इन खातों को 1 जून 2024 से बंद करने की शुरुआत की जाएगी.