Politics news : कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ नया मुद्दा, पूछे 'नौ साल, के नौ सवाल' देखिए फटाफट सवालो की लिस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी - प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!
नई दिल्ली। भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन का विवाद खतम हुआ ही नही के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नए नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ नया मुद्दा 'नौ साल, नौ सवाल' वाला बना कर एक शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' के रूप मनाना चाहिए।
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेस
शुक्रवार को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश, दिल्ली में एक प्रस वार्ती भी कि साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के 9 साल बीत जाने पर ट्वीट कर तंज कसा साथ ही एक पोस्टर भी ट्वीट किया जिसमें सरकार से ९ सवाल पुछे गए वही ट्वीट कर लिखा कि झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी - प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश बोले
वही कांग्रेस नेता व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये 9 सवाल उठाए लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी आज PM मोदी से 9 सवाल पूछ रही है। हम चाहते हैं कि इन सवालों पर PM मोदी चुप्पी तोड़ें।
पवन खेरा ने कहा
कांग्रेस नेता पवन खेरा बोले आज PM मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए। बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए।