SIP Investment Tips: आज के समय में हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कहीं ना कहीं निवेश कर रहा है, वही बहुत लोग एसआईपी के जरिए भी निवेश कर रहे हैं, क्योंकि लोग चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उनके पास एक अच्छे फंड हो ताकि वह अपनी आगे की जिंदगी गुजारने के लिए किसी के ऊपर निर्भर ना हो, ऐसे में एसआईपी से फंड जुटाने का एक शानदार तरीका है।
20 साल की उम्र से शुरू करें एसआईपी!
अगर आपकी उम्र 20 साल है तो आप एसआईपी के जरिए 50 साल की उम्र में ही करोड़पति बन सकते हैं, इसके लिए आपको एसआईपी में हर महीने 1000 रुपये का निवेश करना होगा, इसके बाद आपको हर साल 10 फीसदी रकम बढ़ानी होगी।
1 साल निवेश
यानी 1 साल निवेश करने के बाद आपको अगले साल 1100 रुपये, उससे अगले साल 1250 रुपए, उससे अगले साल 1375 रुपये, उससे अगले साल 1512 रुपए निवेश करने होंगे और इसी तरह हर साल आपको 10 प्रतिशत रकम इंक्रीज करती रहनी होगी।
सालाना 13 फीसदी का रिटर्न
30 सालों में आपका इन्वेस्टमेंट 19.74 लाख रुपये होगा, अगर इस पर सालाना 13 फीसदी का रिटर्न मान लें जोकि एक आम रिटर्न है तो 30 सालों में ब्याज की राशि 85 लाख रुपये हो जाएगी और ऐसे में 50 साल की आयु में आपके पास 1.04 करोड रुपए होंगे।