Tata Motors: बिजनेसमैन रतन टाटा की सभी कंपनियां लोगों के भरोसे पर चल रही हैं, स्टील से लेकर नमक लोग आंख बंद करके टाटा पर भरोसा करते हैं, वहीं टाटा की गाड़ियां भी ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। टाटा की सभी कंपनियां हर साल अपने शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा करके देती है।
90 दिनों में हर दिन करीब 194 करोड़ रुपये
अभी हाल ही में टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही (Q4) का रिजल्ट पब्लिश किया गया है, जिसमें कंपनी ने तीन गुना अधिक का मुनाफा किया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपए पहुंच गया, यानी कंपनी ने 90 दिनों में हर दिन करीब 194 करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया।
2024 में प्रॉफिट 1000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए
इसके साथ ही कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024 में प्रॉफिट 1000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये केवल 2689 करोड़ रुपए रहा था। इसका सीधा फायदा टाटा मोटर्स के शेयरधारकों को मिल रहा है, कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिसे देखकर वह इसके और अधिक शेयर खरीद रहे हैं।