UPSC Success Story IAS Waseem Ahmad Bhat: UPSC परीक्षा में 7वें टॉपर बने वसीम भट्ट, पहले किया था इंजीनियरिंग अब बने IAS

UPSC Success Story IAS Waseem Ahmad Bhat: भारत में सबसे बड़ी प्रतियोगी प्ररीक्षा है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा। बीते दिनों यूपीएससी ने 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया। इसी में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट्ट ने सिविल सेवा परीक्षा में 7वां रैंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।

Manish Mishra
Updated on: 30 May 2023 3:16 PM GMT
UPSC Success Story IAS Waseem Ahmad Bhat: UPSC परीक्षा में 7वें टॉपर बने वसीम भट्ट, पहले किया था इंजीनियरिंग अब बने IAS
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

UPSC Success Story IAS Waseem Ahmad Bhat: भारत में सबसे बड़ी प्रतियोगी प्ररीक्षा है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा। बीते दिनों यूपीएससी ने 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया। इसी में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट्ट ने सिविल सेवा परीक्षा में 7वां रैंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। इसी पर वसीम ने कहा कि यूपीएससी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की जोकि बेहद फलदायी रहा है। आगे वसीम कहते हैं कि मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हू। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वसीम 24 वर्ष के हैं।

बता दें कि वसीम ने यूपीएससी में सफलता को लेकर बताया कि यह उपलब्धि उन सभी को समर्पित है जिन्होंने बिना शर्त के उनका समर्थन किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसीम ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी श्रीनगर से सिविल इंजीनियर में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की है।

यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2021 में प्राप्त किए थे 225 रैंक

वसीम भट्ट ने इससे पहले भी यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कुल मिलाकर 225 वां रैंक प्राप्त किया था। वहीं यूपीएससी परीक्षा 2022 के परिणाम में उन्हें 7वां रैंक प्राप्त हुआ है। इसपर उन्होंने कहा कि 7वीं रैंक मिलना मेरे लिए बड़ी बात है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी वसीम ने सिविल सेवा की परीक्षा दिए थे। हालांकि उन्हें बढ़िया रैंक नहीं मिल पाया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं कि वसीम को यूपीएससी परीक्षा देने की प्रेरणा उनके माता-पिता और दादू से मिला था।

जानिए कश्मीर के हालात पर क्या सोचते हैं वसीम?

कश्मीर के हालात पर वसीम ने कहा कि खासकर ट्राइबल और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए मुझे काम करना है। वसीम कहते हैं कि कश्मीर के लोग काफी टैलेंडेड हैं। वसीम ने बताया कि कश्मीर के लोगों को मौका मिलता है तो वे अच्छा कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वसीम और वसीम के दोस्त भी कश्मीर के रहने वाले हैं और उन्होंने यूपीएससी में अच्छी रैंक प्राप्त किया है।

बहुत छोटे जगह से आते हैं वसीम-

आपको बता दें कि वसीम बहुत ही छोटे जगह से आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वो अभी नागपुर में हैं।

बिहार की बेटियों ने यूपीएससी में मारी बाजी

यूपीएससी परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। वहीं यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2022 में बिहार की लड़कियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। जारी हुए रिजल्ट में इशिता किशोर परीक्षा में टॉप की तो वहीं दूसरा रैंक गरिमा लोहिया ने हासिल किया है।

Manish Mishra

Manish Mishra

3 Year Experience of Content Writing

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो -अकबर इलाहाबादी ये पंक्तियां मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई के दौरान जाना। अकबर इलाहाबादी की इन पंक्तियों का आशय यही है कि जब कभी एक नाकारात्मक शक्ति आपको दबाने की कोशिश कर रहा हो उस समय अखबार वो आवाज बन सकता है जिससे साकारात्मक बदलाव होगा और समाज की दशा और दिशा बदलेगी। मेरे विचार में पत्रकारिता अगर निष्पक्ष रुप में की जाती है तो कोई शक्ति आपको समाज का आइना बनने से नहीं रोक सकता है। मेरे बारे में संक्षिप्त परिचय- मैं झारखंड राज्य से हुं। हजार बागों के शहर कहे जाने वाले हजारीबाग जिले का निवासी हुं। मेने पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पीजी यानी पोस्टग्रेजुएशन किया हूं। साल 2020 से मैं स्पोर्ट्स, बिजनेस, मनोरंजन और राजनीति विषय पर अनेकों न्यूज वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया है। वर्तमान में विंध्य भास्कर से जुड़ा हूं। यहां काफी कुछ सीख रहा हूं।

Next Story