Rewa News: NSUI छात्र नेताओं पर लाठी चार्ज कराना पुलिसिया कायरता का परिणाम: गुरमीत सिंह मंगू
रीवा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं संगठन मंत्री समन्वयक गुरमीत सिंह मंगू ने जारी विजप्ति में एनएसयूआई द्वारा शनिवार को रीवा कलेट्रेट का शांतिपूर्ण घेराव कर बेरोजगारी, पटवारी परीक्षा घोटाला की जांच सहित रीवा में नवीन कन्या महाविद्यालय की मांग कर रहे एनएसयूआई छात्र नेताओं पर पुलिस द्वारा गिरतार करने के बाद लाठी चार्ज करना फिर मुकदमा दर्ज करना प्रदेश सरकार के पुलिसिया दमन को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है और रीवा रेंज के अतरिक्त पुलिस महानिदेशक से मांग करती है कि आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं की गिरतारी के बाद पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निष्पक्ष जांच कराते हुए लाठी चार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराए और जो भी मुकदमा एनएसयूआई अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया उसे वापस लेने का आदेश जारी करे बरना कांग्रेस पार्टी पुलिसिया दमन के विरोध में वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगी।
रीवा में छात्रवृत्ति, नई शिक्षा नीति एवं पटवारी भर्ती घोटाला को लेकर एनएसयूआई द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया।
— Gurmeet Singh Mangu (@GurmeetSinghINC) September 17, 2023
शिवराज सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्ण आँसू गैस के गोले छोड़े गए, लाठीचार्ज किया गया और वॉटर कैनन का प्रयोग किया गया। pic.twitter.com/OiRvlree2j