Rewa CM Arvind Kejriwal: आप की महारैली; अरविंद केजरीवाल की गांरटी पर भरोसा करें, भाजपा व कांग्रेस को भूल जाएंगे

आप एक मौका दे दो आम आदमी पार्टी को मैं आपको चैलेंज करता हूं इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे 10 गारंटी लेकर जा रहा हूं

Vindhya Bhaskar
Updated on: 18 Sep 2023 11:24 AM GMT
Rewa CM Arvind Kejriwal: आप की महारैली; अरविंद केजरीवाल की गांरटी पर भरोसा करें, भाजपा व कांग्रेस को भूल जाएंगे
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रीवा। विंध्य में आप की महारैली में आम आदमी पार्टी ने एसएफ मैदान से चुनावी शखनांद बनाया है। इस दौरान उन्होनें कहा है आप अरंविंद केजरीवाल की गांरटी पर भरौसा करें। भाजपा और कांग्रेस दोनों को भूल जाएंगें। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में दोनों पार्टी थी। दोनों सेटिंग कर जनता को लूट रही थी, लेकिन आम आदमी की सरकार दिल्ली में मिलने के बाद जहां दिल्ली कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है।


वहीं पंजाब भाजपा दो सीटों पर सिमट गई है। इस दौरान उन्होंने दस गांरटी दी है जिसमें किसानों को चौबीस घंटे बिजली बिना पावर कट कर देने की बात कही है। वहीं शासकीय स्कूलों व शासकीय अस्पतालों को बेहतर बनाने की गांरटी दी है। इस दौरान उन्होंने सत्ता के इंडिया के नाम परिवर्तन करने पर भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि इंडिया नाम से ही भाजपा घबरा गई है और इसी घबराहट में वह देश का नाम बदलकर भारत करना चाहती है । इनके देश से प्रेम नहीं है सत्ता के लिए वह देश भी बेच सकते है।




मध्य प्रदेश के लोगों को केजरीवाल देंगे 10 गारंटी

1 पहले गारंटी बिजली आती है कि नहीं आती पावर कट लगते हैं लंबे.लंबे पावर कट लगते हैं तो पहले गारंटी 1 साल के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम कर दूंगा कोई पावर कट नहीं होगा। साथ ही लोगों को सस्ती बिजली और 31 अक्टूबर के पहले से सभी बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगें।

2 दूसरी गांरटी शिक्षा के लिए अंदर आपके बच्चों के लिए भी अच्छी शिक्षा का इंतजाम करूंगा सारे सरकारी स्कूल शानदार बना देंगे ।सारे सरकारी स्कूल अच्छे बना देंगे। 5 साल के अंदर मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल ऐसे बना देंगे कि लोग अपने बच्चों को प्राइवेट से निकाल निकाल कर सरकारी स्कूल में भर्ती करना शुरू कर देंगे। पूरी शिक्षा फ्री होगी। वहीं सभी अतिथि शिक्षक नियमित कर दिए जाएंगे । वहीं प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ने दी, प्राइवेट स्कूलों मध्य प्रदेश के भी प्राइवेट स्कूलों को कंट्रोल करेंगे।




3 निःशुल्क इलाज इलाज करने की फ्री में इलाज करने के गारंटी मेरी है जितने कोने में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे दिल्ली में बहुत सारे मोहल्ला क्लीनिक बने हम लोगों ने वहां सारा इलाज मुफ्त है। सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट से भी अच्छा कर दिया अब अगर आपको बुखार है क्रोसिन की टेबलेट लेनी है वह भी मुफ्त है और अगर बड़ी बीमारी हो गई 30 लाख 40 लख रुपए का खर्चा है वह भी सारा मुफ्त है चाहे अमीर हो चाहे गरीब हो मध्य प्रदेश में भी जगह-जगह गांव के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे और आपके लिए शानदार सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे

4 भ्रष्टाचार खत्म करने हमने फोन नंबर जारी कर दिया 1076 है यहीं मॉडल मध्य प्रदेश में लागू करेंगें जिसमें राशन कार्ड बनवाना है पानी का कनेक्शन चाहिए मिल जाए दलालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार खत्म करेंगे हमारी सरकार आएगी तो यह लागू किया जाएगा



5 पांचवी गांरटी रोजगार की उन्होनंे कहा कि बच्चे इतने युवा बेरोजगार घूम रहे हैं मामा जी को कोई परवाह नहीं है इनको रोजगार देने के लिए बिना रिश्वत की नौकरी अब मिलेगी अब मिलेगी बिना सिफारिश के बिना रिश्वत के आपके बच्चों को सरकारी नौकरी मिलेगी हर।बेरोजगार के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे और जब तक रोजगार का इंतजाम नहीं होता हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी

6 दिल्ली में और पंजाब में अगर दिल्ली पुलिस का कोई कर्मचारी काम करते हुए शहीद होता है उसके परिवार को एक करोड रुपए के सम्मान राशि दी जाती है यह राशि मध्य प्रदेश भी लागू होगी और साथ ही राशि दी जाएगी।

7 किसानों की फसल बर्बाद होने पर सबसे ज्यादा मुआवजा दिल्ली और पंजाब की सरकारी देती हैं इसी तरह किसानों की फसल बर्बाद होने पर सबसे अधिक मुआवजा दिया जाएगा।


रीवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक आमसभा को सम्बोधित करते हुयें कहा कि एमपी में सरकार बनने पर 10 गंरटी योजना लागू की जायेगी। कहा की चुनाव आ रहे हैं 2 महीने बाद चुनाव में सारी पार्टियां आएंगी, सारे नेता आएंगे, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे, मीठी-मीठी बातें करेंगे, एक दूसरे को गालियां देंगे, वह इसको गाली देगा वह उसको गाली देगा, हम छोटे लोग हैं, हम आम लोग हैं, हमको गाली गलौज करनी नहीं आती, हमको नेतागिरी करनी नहीं आती, हमको राजनीति करनी नहीं आती

आज जो बातें मैं आपसे करूंगा सीधी-सीधी आपके घर की बात करूंगा, आपके परिवार की बात करूंगा, आपके फायदे की बात करूंगा ,आपके बच्चों की बात करूंगा और यह जितनी बातें मैं कर रहा हूं यह हवा में नहीं कर रहा दिल्ली में यह सारी चीज लागू करके आए हैं पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आए हैं

एक कहावत है, पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें

आपके दोस्त होंगे, आपके रिश्तेदार होंगे दिल्ली में, पंजाब में फोन करके पूछ लेना केजरीवाल, भगवंत मान आये थे यह बातें बोल रहे थे, दिल्ली में करी क्या पंजाब में करी क्या अगर आपके दोस्त और रिश्तेदार दिल्ली और पंजाब वाले करें कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है भगवंत मन अच्छा काम कर रहा है तो ही वोट देना वरना वोट मत देना हम लोगों को दिल्ली में भी पहले दो ही पार्टियों थी दोनों में अच्छी सेटिंग थी

एक बार तुम राज करो एक बार हम राज कर एक बार तुम लूटो एक बार हम लूटन फिर जनता के बीच में एक नई पार्टी आ गई आम आदमी पार्टी लोगों ने देखा अन्ना आंदोलन हुआ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुआ जनता ने देखा यह लड़के ईमानदार लगते हैं जो झाड़ू लगाते हैं जिद्दी तो है पर देशभक्ति लगते हैं तो जनता ने हमको एक मौका दे दिया 2015 में एक मौका दिया 8 साल हो गए तीन बार जनता ने चुनाव जीता है

तीन सीट बीजेपी को, जीरो सीट कांग्रेस को, दूसरी बार 70 में से 62 आम आदमी पार्टी को, 8 सीट बीजेपी को, जीरो सीट कांग्रेस को तो भाई साहब, कुछ अच्छा ही कर रहे होंगे जो जनता बार-बार बार-बार इतना प्यार दे रही है इतना विश्वास कर रही है तो दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी इतना कम कर तो बात फैलने फैलने फैलने फैलने पंजाब पहुंच गई पंजाब और दिल्ली में लोगों का आपस में आना-जाना लगा रहता है तो पंजाब के लोगों को पता चला कि दिल्ली के लोग बड़े खुशहाल हो गए दिल्ली में चारों तरफ खुशहाली है लोग बड़े खुश हैं महंगाई बहुत कम है तो पंजाब के लोगों ने 117 में से 92 सेट आम आदमी पार्टी को दे दी पान में और बीजेपी को दो सेट दी 117 में से दो सीट बीजेपी होती थी पंजाब में एक बार इसका राज एक बार उसका राज जनता परेशान थी मध्य प्रदेश में भी दो परियां हैं

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यदि आप एक मौका दे दे आम आदमी पार्टी को तो मैं आपको चौलेंज करता हूं कि इन दोनों पार्टियों को भूल जाओगे। कहा कि मैं 10 गारंटी देने जा रहा हूं। पहले पार्टी आई थी, कहती थी यह हमारा मेनिफेस्टो है, चुनावी घोषणा पत्र को कोई नही पढ़ता, चुनावी घोषणा पत्र जो पार्टी के नेता के स्टेज पर खड़े होकर लागू करते थे वह भी नहीं पढ़ते थे, कि उसमें लिखा क्या है। फिर कहने लगे हमारा संकल्प पत्र है, फिर कहने लगे हमारा फालना पत्र।

आम आदमी पार्टी गारंटी देता है, गारंटी गारंटी का मतलब, अगर माल पसंद नहीं आए तो वापस कर जाना, हमें अगली बार वोट मत देना, हम लोगों को देख कर आजकल इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना चालू कर दिया, मैं देख रहा हूं कि दूसरी पार्टी वाले भी कहते हैं गारंटी...गारंटी...गारंटी, केजरीवाल ने कहा कि वह नकली माल है, असली माल कौन सा है। केजरीवाल की गारंटी असली गारंटी है...केजरीवाल की गारंटी, बाकी सारी गारंटी झूठी ह,ै बाकी सारी पार्टियो की गारंटी झूठी है।

केजरीवाल जो बोलता है वह करके दिखाता है, केजरीवाल झूठ नहीं बोलना हम लोग जो बोलते हैं पूरा करते हैं।



Vindhya Bhaskar

Vindhya Bhaskar

Next Story