Rewa News: रीवा केवड़िया भारी बारिश से प्रभावित,23सितम्बरतक बड़ोदरा स्टेशन तक रेलवे ने शार्ट टर्मिनेट
बारिश के चलते कई रेलगाड़िया हुई है प्रभावित
रीवा। पश्चिम रेल, वड़ोदरा मण्डल में भारी वर्षा के चलते ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजेनट करने का निर्णय लिया गया है। इसमें पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 20905/20906 एकता नगर (केवड़िया) - रीवा- एकता नगर (केवड़िया) एक्सप्रेस ट्रेन को वड़ोदरा जंक्शन पर शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजेनट करने का निर्णय लिया गया है। अर्थात यह रेलगाड़ी एकता नगर (केवड़िया) - वडोदरा जंक्शन के मध्य दोनों दिशाओं में आंशिक निरस्त रहेगी।
यह दिनांक 22 सितम्बर को गाड़ी संख्या 20905 एकता नगर - रीवा एक्सप्रेस ट्रेन वड़ोदराजंक्शन से ओरिजिनेट होगी। इसी प्रकार दिनांक 23 सितम्बर को गाड़ी संख्या 20906 रीवा - एकता नगर ट्रेन वड़ोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
यह दो गाड़िया भी निरस्त
मध्य रेल, सोलापुर मण्डल पर दोहरीकरण रेल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट गाड़ी संख्या 02132/02131जबलपुर-पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 22172/22171 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
इन तिथियों में रहेगी निरस्त
1) गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर - पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 सितम्बर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे - जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 सितम्बर 2023 को निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति - पुणे हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 23 सितम्बर 2023 को तथा गाड़ी संख्या 22171 पुणे - रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 24 सितम्बर 2023 को निरस्त रहेगी।