मऊगंज BJP विधायक कि लिखी विवादित पुस्तक पर RSS, Bajrang Dal की खामोशी क्यों!
हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पड़ी
रीवा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रीवा के निशांत कुशवाहा नामक युवक पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू देवी देवताओं और हिंदुओं के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक जनक पोस्ट शेयर करने पर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, दूसरे तरफ मऊगंज विधायक को लेकर बजरंग दल की खामोशी क्यों हैं इस पर ना तो भाजपा और ना ही आरएसएस बोलने के लिए तैयार है आखिर क्या वजह है कि भारतीय जनता पार्टी भगवान श्रीराम के नाम पर वोट लेने के लिए तो आतुर रहती है लेकिन उन्हें भगवान श्रीराम व माता कौशल्या और सीता माता को लेकर जिन शब्दों का इस्तेमाल विधायक ने अपनी पुस्तक पर किया अब तक तो विधायक को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए था लेकिन नहीं, इतना ही नहीं बजरंग दल और आरएसएस ने अब तक जांच की मांग तक नहीं की है यानी पार्टी में रहकर कोई ’’कुछ भी कहे, कुछ भी लिखे’’ वह इन्हें सर्वमान्य है।
एफआईआर दर्ज कराने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ शोसल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। मामले को लेकर संगठन के संभागीय मंत्री लवकुश त्रिपाठी, महासचिव प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रीवा जिले के रहने वाले निशांत कुशवाहा नमक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू देवी-देवताओं और हिंदुओं के खिलाफ लगातार आपािजनक पोस्ट शेयर कर रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग सेना द्वारा रविवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपते हुये निशांत कुशवाहा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके पहले भी ओछी मानसिकता के लोगों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में आपािजनक पोस्ट कर टिप्पड़ी कर चुके हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये।