IKIO Lighting IPO Today: एलइडी लाइटिंग बनाने वाली कंपनी का आज खुल रहा है IPO, होगी GMP में 2 गुना बढ़ोतरी
IKIO Lighting IPO GMP:IKIO Lighting का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए पूर्ण रूप से खोला जा रहा है। देश में लाइटिंग इमेजिंग दिन एलईडी लाइटिंग बनाने वाली कंपनी इस कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस एक ही दिन बढ़कर दोगुना हो गया आइए जानें इसके बारे में पूरी जानकारी।
LED Emitting Diode नोएडा की एलईडी कंपनी लाइट बनाने वाली को इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी कि IPO आज से खुल रहा है। कंपनी कल ही 14 एंकर इवेंट्स से 181.94 करोड़ रुपये अब तक जुटा चुकी है. इस पर निवेशकों ने किस कदर भरोसा जताया है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. इसका ग्रे मार्केट प्राइस GMP एक ही दिन में बढ़कर 2 गुना हो गया इस IPOके लिए निवेश 8 जून तक बोली को लगा सकते हैं।
एक इवेंट्स में 285 रुपये का खरीदा गया शेयर
शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार IKIO Lighting Limited ने 14 अगस्त इवेंट्स ने 83 84 209 शेयर खरीदे हालांकि कंपनी ने यह शेयर 285 प्रति शेयर की दर से ऑल आउट कराए गए। ये प्राइस बेड का उच्च स्तर माना जा रहा है। इन एंकर इवेंट्स में एचडीएफसी म्यूचल फंड आईसीआईसी Prudential mutual Fund, Malabar Indian Fund,Goldman Sachs Asset,Mirae Asset Global,Rohdeea Master Fund, Motilal Oswal Select Opportunities Fund, Cohesion Mk Best Ideas, यह सभी शामिल है।
आखिर क्या है IPO का प्राइस बैंड
IKIO Lighting लाइट ने 10 रुपये की एक शेर का प्राइस रेट 270 रुपये से 285 रुपये तकरीबन तय किया है इसके लौट में निवेशकों को कम से कम 52 शेयर के लिए बोली लगाना अनिवार्य होगा इस तरह से रिटेल निवेशकों को एक प्लॉट की बोली लगाने के लिए कम से कम 14.820 रुपये निवेश करने होंगे रिटेल निवेशकों को अधिकतम 13 लॉट के लिए अपनी बोली को लगा सकते हैं।
क्या करेगी कंपनी IPO से इकट्ठा किए गए पैसे
IKIO लाइटिंग ने जानकारी दी कि वह IPO से इकट्ठा किए गए पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी. अपने कर्ज को कम से कम करने की और मनसा रहेगी. अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी IKIO सॉल्यूशंस में निवेश करने की मनसा में है। दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी और आगे बोला की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 जून को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले हैं। मिलेंगे उनके पैसे 14 जून तक रिफंड कर दिए जाएंगे वही सफल निवेशकों के पेमेंट खाते में 15 जून को शेयर करें डिलीट कर दिए जाएंगे। हालांकि मोतीलाल ओसवाल आ इवेनमेंट एडवांस इस आईपीओ की इकलौती बुक रनिंग लीड मैनेजर मानी जा रही है।
दोगुना हो गया GMP
IKIO लाइटिंग के शेरों का मार्केट प्रीमियम जीएमपी तेजी से बढ़ रहा है यह बीते शुक्रवार को 45 से 50 रुपये तकरीबन चल रहा है था जो कि कल यानि सोमवार को बढ़कर 92 -94 रुपये हो गया है। हालांकि ग्रे मार्केट प्राइस का प्रीमियम किसी कंपनी के आईपीओ की लोकप्रिय मापने का पैमाना नहीं रखता परंतु इससे कुछ अंदाजा तो जरूर मिला होगा।